इस राज्य ने दिया गाय को 'राज्यमाता-गोमाता' का दर्जा, ऐसा करने वाला बना पहला स्टेट 
गाय को राज्यमाता घोषित करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है.


मुंबई : वैदिक काल से देशी गायों की अहमियत को देखते हुए एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने  उन्हें ‘राज्यमाता-गोमाता’ का दर्जा दिया है. इस बाबत सोमवार को राज्य सरकार की तरफ से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. इस तरह से, गाय को राज्यमाता घोषित करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है. महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में शिदे सरकार का यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है.


राज्य कृषि, डेयरी विकास, पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग द्वारा जारी सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है कि गाय को ‘राज्यमाता’ घोषित करने के पीछे अन्य वजहों में मानव पोषण में स्वदेशी गाय के दूध का महत्व, आयुर्वेदिक और पंचगव्य उपचार और जैविक खेती में गाय के खाद का उपयोग भी शामिल है.

एक अधिकारी ने कहा, “राज्य विधानसभा चुनाव से पहले आया यह फैसला भारतीय समाज में गाय के आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और ऐतिहासिक महत्व पर जोर देता है.” उन्होंने कहा कि यह उस अभिन्न भूमिका को सबके सामने लाने की कोशिश करता है जो गायों ने भारत के सांस्कृतिक परिदृश्य में सदियों से निभाई है.

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र सरकार के फैसले में, राज्य सरकार ने गाय के गोबर के कृषि लाभों पर जोर दिया है, जो मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है और मानव पोषण में योगदान देता है. इसके साथ ही टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के सरकार की कोशिशों को दिखाता है.”

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

इस राज्य ने दिया गाय को 'राज्यमाता-गोमाता' का दर्जा, ऐसा करने वाला बना पहला स्टेट 

NIA की बड़ी कार्रवाई, पहलगाम हमले के गुनहगारों की मदद करने वाले दो गिरफ्तार, तीन आतंकियों की हुई पहचान..

पहलगाम आतंकी हमले मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है. जांच ......

इस राज्य ने दिया गाय को 'राज्यमाता-गोमाता' का दर्जा, ऐसा करने वाला बना पहला स्टेट 

सिवान में गरजे पीएम मोदी, कहा पंजा और लालटेन समृद्ध बिहार की यात्रा पर ब्रेक लगाने के लिए तैयार बैठें हैं, इनसे बचकर रहना ..

पीएम मोदी  ने बिहार को 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ......