महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : नवाब मलिक के गेम से महाराष्ट्र में खलबली, पहले बेटी को दिलाया टिकट, अब खुद भी इस सीट से लड़ेंगे चुनाव टैग:#MaharashtraElection2024, #MaharashtraElections, #MaharashtraNews, #NawabMalik, #नवाबमलिक, #अजितपवार, #एनसीपी, #महाराष्ट्रविधानसभाचुनावनवाब मलिक मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. एमवीए से लेकर महायुति में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है. गौरतलब है कि आज आखिरी दिन है जब एमवीए से लेकर महायुति को सुलझाना है. इस बीच नवाब मलिक ने नया दांव खेलकर महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मचा दी है. अजित गुट वाली एनसीपी से बेटी सना को टिकट दिलाने वाले नवाब मलिक अब खुद चुनाव लड़ने जा रहे हैं. नवाब मलिक आज यानी मंगलवार को मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा सीट से नामांकन भरने वाले हैं. वह सुबह 10.30 अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे.यहां दिलचस्प है कि अभी तक ना ही शरद पवार गुट और ना ही अजित पवार गुट की एनसीपी ने नवाब मलिक को टिकट दिया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं या फिर कोई पार्टी उन्हें टिकट देती है. नवाब मलिक का दावा है कि वह आज सुबह नामांकन के बाद इस सस्पेंस से पर्दा हटा देंगे. नवाब मलिक अजित गुट वाली एनसीपी के नेता हैं. अजित पवार संग सरकार साझा करने वाले देवेंद्र फडणवीस और भाजपा का उनसे छत्तीस का आंकड़ा है.नवाब ने बेटी सना को दिलाया टिकटसूत्रों का कहना है कि एनसीपी नेता नवाब मलिक अजित पवार वाली एनसीपी से टिकट की चाह रख रहे थे. मगर भाजपा ने उनकी उम्मीदवारी पर ऐतराज जताया था. काफी समय तक भाजपा और एनसीपी में इसे लेकर तकरार रही. इसके बाद नवाब मलिक ने अपनी बेटी सना मलिक को एनसीपी से टिकट दिलवा दिया. अजित वाली एनसीपी ने सना मलिक को अणुशक्ति नगर विधानसभा से मैदान में उतारा है.नवाब मलिक का नया सस्पेंसइसके बाद कयास लगाए गए कि नवाब मलिक विधानसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे. ऐसा लगा कि भाजपा और अजित की एनसीपी ने सना मलिक के नाम पर सहमति जताकर तररार खत्म कर ली है. मगर नवाब मलिक के नए दांव से फिर हलचल बढ़ गई है. नवाब मलिक ने ऐलान कर दिया है कि वह मानखुर्द- शिवाजी नगर से चुनाव में उतरेंगे. नवाब मलिक का कहना है यह सस्पेंस है. आज सुबह 10.30 बजे ही इसका खुलासा होगा.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
इजरायली हमले के बाद ईरान को ट्रंप की खुली चेतावनी...कहा-अभी कुछ बिगड़ा नहीं डील कर लो..मिडिल ईस्ट इस समय बेहद उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रहा है. इस अस्थिरता के बीच इजरायल ......
असम के धुबरी में तनाव के बीच CM हिमंता का बड़ा फैसला, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश ..असम के धुबरी में तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उपद्रवियों के खिलाफ ......
राजा रघुवंशी की हत्या केस : आरोपी विशाल ने किराए पर लिया था फ्लैट, मालिक का चौंकाने वाला दावा..आरोपी विशाल चौहान ने हत्या के एक सप्ताह बाद उससे यहां एक फ्लैट किराए पर लिया था. ......