महाराष्ट्र में फडणवीस होंगे अगले CM ! शिंदे डिप्टी CM के साथ चाहते गृह मंत्रालय, अजित पवार को चाहिए वित्त विभाग
अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे


मुंबई : महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन कब होगा इसे लेकर माथापच्ची जारी है. राज्य में 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आए थे जिसमे महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की थी. यही नहीं अकेले बीजेपी बहुमत के करीब थी.  इतना सब कुछ होने के बाद भी राज्य में अभी न तो सरकार का गठन हुआ और न ही नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान।


गौरतलब है बीते शाम को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग बात ही. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी सांसद सुनील तटकरे भी शाह के घर पहुंचे थे, लेकिन करीब तीन घंटे की कवायद के बाद भी सीएम का नाम तय नहीं हो पाया. बड़ा सवाल ये है कि पेंच कहां फंसा हुआ है.

गृह मंत्रालय चाहते हैं शिंदे
खबर है कि कल अमित शाह के साथ बैठक में एकनाथ शिंदे को संकेत दे दिया गया कि सीएम फडणवीस ही होंगे. एकनाथ शिंदे शुरू में डिप्टी सीएम के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बाद में उनका रुख नरम हुआ. शिंदे गृह मंत्रालय अपने पास चाहते हैं.

शिंदे की तरह अजित पवार की नजरें भी उपमुख्यमंत्री पद के साथ वित्त विभाग पर है. भाजपा नेतृत्व वित्त और योजना विभाग अपने पास रखना चाह रहा है. अजित पवार कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, खेल, ग्रामीण विकास, सहकारिता और विपणन जैसे मंत्रालयों को अपने पास रखने पर जोर देंगे.

आज मुंबई में शाम को महायुति के तीनों नेताओं की बैठक होनी है और कल विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी विधायकों की बैठक हो सकती है. इन बैठकों के बाद दिल्ली में भी महायुति की एक बैठक प्रस्तावित है. इससे साफ है कि अभी नई सरकार के गठन में समय लग सकता है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक देश की खबरें

महाराष्ट्र में फडणवीस होंगे अगले CM ! शिंदे डिप्टी CM के साथ चाहते गृह मंत्रालय, अजित पवार को चाहिए वित्त विभाग

देश में हो रहे गृह युद्ध के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार...निशिकांत दुबे के बयान से भाजपा ने किया किनारा, नड्डा बोले-बयान व्यक्तिगत..

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा के ......