हिमाचल प्रदेश में बिजली विभाग ने महिला को थमाया 210 करोड़ बिल...सीएम सुखविंदर सिंह के गृह जनपद का मामला
सांकेतिक तस्वीर


हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जनपद हमीरपुर में एक महिला कारोबारी को बिजली विभाग ने तगड़ा झटका दिया है. दरअसल बिजली विभाग ने महिला को 210 करोड़ रुपये का भारी भरकम बिल भेजा जिससे महिला कारोबारी और उसके परिजन सकते में आ गए हैं. हालांकि विभाग में शिकायत के बाद बिल में सुधार कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बेहड़वीं जट्टां गांव का यह मामला है. यहां महिला कारोबारी ललिता धीमान कंक्रीट की ईंटें बनाने के लिए लघु उद्योग चलाती हैं. ललिता को बिजली विभाग ने 210 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल भेज दिया. इस दौरान महिला कारोबारी ने जब 2,10,42,08,405 रुपये का बिल देखा तो वह चकरा गई और अरबों रुपये का बिल देखकर ललित धीमान को बड़ा झटका लगा.

बेहड़वीं के पास कंक्रीट से सीमेंट की ईंटें बनाने ललित धीमान और उनके बेटे आशीष धीमान ने बताया कि कि उन्हें जब बिजली का बिल आया तो बिल देखकर वो भौंचक्के रह गए. बिजली बोर्ड के कर्मचारी ने उन्हें अरबों रुपये का बिल थमा दिया गया, जिसकी बाद में उन्होंने बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत की. शिकायत के बाद अब उन्हें 4,047 रुपये का बिल आया है.



सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
पूरा मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. कुछ लोगों ने तो इसे बिजली सब्सिडी से भी जोड़ दिया. साथ ही लोगों में खासी चर्चा होती रही. हालांकि, यह तय ही था कि तकनीकी खामी की वजह से महिला कारोबारी को इतना बिल जारी हुआ है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें