चंडीगढ़ : हरियाणा नगर निगम चुनाव में भाजपा का परचम लहराया है. यहां पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. 10 नगर निगमों पर हुए मेयर चुनाव और उपचुनाव में भाजपा ने 9 पर बाजी मार ली है और कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई है. मानेसर निगम में मेयर सीट आजाद प्रत्याशी की झोली में गिरी है. हरियाणा निकाय चुनाव और नगर निगम चुनाव के लिए बुधवार सुबह काउंटिंग शुरू हुई और शुरुआत से ही भाजपा प्रत्याशियों ने बढ़ बना ली.
अंबाला नगर निगम में मेयर के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की. इसी तरह, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल और सोनीपत, हिसार, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर में भाजपा के मेयर जीत गए हैं. गुरुग्राम के मानेसर निगम में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत यादव ने जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुंदर लाल को मात दी. इंद्रजीत यादव ने केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत की करीबी हैं और उन्हीं के नाम पर उन्होंने प्रचार किया था.
जानकारी के अनुसार, हिसार नगर निगम से मेयर के भाजपा प्रत्याशी प्रवीन पोपली 64456 वोटों से जीते हैं. भाजपा के प्रवीन पोपली को 96329 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के कृष्ण सिंगला को 31843 वोट हासिल हुए.
पानीपत में खिला कमल, 26 में से भाजपा ने 23 वार्ड जीते
पानीपत में करीब सवा साल के बाद शहर को नई सरकार मिली है. भाजपा ने 26 में से 23 वार्डों पर जीत हासिल की. कांग्रेस एक और निर्दलीय दो वार्डों में चुनाव जीते. वार्ड-4 में भाजपा के अनिल बजाज 5891 वोटों से विजयी रहे, जबकि वार्ड-19 में भाजपा की नेहा शर्मा ने 118 वोटों से जीत हासिल की. भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी कोमल सैनी जीत गई हैं. जीत को लेकर भाजपा में जबरदस्त उत्साह है.
हुड्डा ने किया सरेंडर, मानी हार, कहा-हम चुनाव में नहीं गए थे
हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के नतीजों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हुड्डा ने कहा कि भाजपा पहले भी जीती हुई थी. क्योंकि हम तो चुनाव में गए ही नहीं थे. मैं जब सीएम था, तब भी इन चुनावों में नहीं गया था और ना अब गया. यह चुनाव भाईचारे का चुनाव होता है. हमारी कोई जीती गई सीट नहीं गई. भाजपा अपनी सीटों पर ही जीती है. जबकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे थे और चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था.