नई दिल्ली : बिहार चुनाव को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज हो गयी है. जहां एक ओर से दिल्ली से केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो गया है. वहीं बिहार से भी नेता दिल्ली पहुंचकर चुनाव से जुड़े मुद्दों पर अहम चर्चा कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार की शाम दिल्ली रवाना हुए. तेजस्वी आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर अहम मुलाकात करने वाले हैं.
तेजस्वी यादव और मल्लिकार्जुन खरगे की इस मुलाकात को बिहार चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खास बात यह है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव की मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ यह खास मुलाकात बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस और सीट शेयरिंग को लेकर होने वाली है.
हालांकि आरजेडी सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की बिहार चुनाव में भूमिका को लेकर भी आज मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से चर्चा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव हाल के दिनों में कन्हैया कुमार की राजनीति से नाराज नजर आ रहे हैं. इसी का नतीजा था कि राहुल गांधी के पिछले बिहार दौरे से वह दूरी बना लिए थे.
दरअसल सियासी गलियारे में अक्सर यह चर्चा होती रहती है कि तेजस्वी यादव बिहार में कांग्रेस की ओर से कन्हैया को फेस बनाने पर सहमत नहीं होते हैं. इस बार भी कांग्रेस की यात्रा और राहुल गांधी के कार्यक्रम से तेजस्वी यादव ने साफ-साफ दूरी बना ली थी. वहीं सूत्रों के अनुसार शीट शेयरिंग के अलावा यह भी एक ऐसा मुद्दा है, जिसको लेकर बिहार में महागठबंधन के अंदर बिखराव की स्थिति दिखती है.
11 बजे खड़गे के आवास पर शुरू होगी बैठक
बता दें, दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली अहम बैठक 11 बजे होगी. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह बैठक महत्त्वपूर्ण काफी महत्वपूर्ण है. अभी हाल ही में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस आलाकमान की बैठक में तय हुआ था कि बिहार में मिलकर लड़ेंगे चुनाव. लेकिन, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर अब तक कांग्रेस तेजस्वी के नाम पर हामी नहीं भर रही है,
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)