नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने इस मामले में चार्जशीट में सुमन दुबे और अन्य लोगों का नाम भी शामिल किया है. चार्जशीट पर संज्ञान लेने की सुनवाई 25 अप्रैल को तय की गई है. इस मामले में ईडी पहले ही 64 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुकी है.
कांग्रेस नेता बोले- उत्पीड़न की कार्रवाई
कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा, 'प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना और सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना राजनीतिक उत्पीड़न की कार्रवाई है.'
'राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई सरकार'
उन्होंने कहा, 'देश की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. देश में कांग्रेस पार्टी का बढ़ता जनाधार और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के अलोकतांत्रिक हमले किए जा रहे हैं. कांग्रेस हर स्तर पर इस अत्याचार का मुकाबला करेगी.'