बिहार में बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या, घात लगाए बैठे बदमाशों ने कार से उतरते ही मारी गोली
गोपाल खेमका के शव के पास मौजूद परिजन व इनसेट में फाइल फोटो


पटना : बिहार के पटना में एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बिजनेसमैन और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका को बदमाशों ने 4 जुलाई की रात 11 बजे घटना को अंजाम दिया था. इस सनसनीखेज हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने 6 वर्ष पहले कर दी थी. जिसके बाद काफी बवाल मचा था. वहीं अब एक बार फिर अब अपराधियों ने गोपाल खेमका की हत्या कर ये साबित कर दिया है कि बिहार में जंगलराज कायम है.

कार से उतरते ही मारी गोली
बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका को  उनके आवास पनास होटल के पास एक अपार्टमेंट में अपनी कार से उतरते ही बदमाशों ने उन्हें गोली मर दी. गोली लगने के बाद खेमका की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और हत्या के पीछे की कारणों का पता लगाने में जुट गई.

घटना पर पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पटना एसपी दीक्षा ने कहा कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छह साल पहले इसी तरह बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें