रूस हमले में यूक्रेन के 40 सैनिकों समेत 18 नागरिकों की मौत, कई घायल
यूक्रेन की मीडिया लगातार दावा क्र रही है कि उसके सैनिकों ने 7 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है.


रूस और यूक्रेन के तनातनी आज युद्ध परिवर्तित हो गई है. बीते कई दिनों से जारी तनाव के बीच गुरुवार सुबह रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. इस दौरान खबर है रुसी हमले में यूक्रेन के 40 सैनिकों समेत 18 नागरिकों के मारे जाने की खबर है. वहीं, यूक्रेन ने साफ कर दिया है कि वह रूस के आगे नहीं झुकेगा और उनका मुहतोड़ जवाब देगा.

रूस के सात लड़ाकू विमान यूक्रेन ने गिराए
वहीं, यूक्रेन की मीडिया लगातार दावा क्र रही है कि उसके सैनिकों ने 7 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. हालांकि, इस पूरे मामले अभी तक रूस की तरफ से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है.

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी करेंगे बड़ी बैठक
इन सबके बीच अपने आपको संकट में देखते हुए यूक्रेन ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद सुरक्षा विभाग के कई अफसरों के साथ बड़ी बैठक करेंगे. इस दौरान उनके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अलावा सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे.  


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें