सांसद बनने के पहली बार सीएम योगी से मिले दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'
दिनेश लाल यादव मुख्यमंत्री योगी को भगवान श्रीराम की प्रतिमा देते हुए


लखनऊ : आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की है। सांसद बनने की बाद दिनेश लाल यादव की सीएम योगी से पहली मुलाकात है । इस दौरान दिनेश लाल यादव ने मुख्यमंत्री को भगवान श्रीराम की प्रतिमा और भगवा अंगवस्त्र भेंट किया । मुख्यमंत्री से मिलने के बाद निरहुआ ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल से भी मुलाकात की।

सीएम योगी से मुलाकात के बाद दिनेश लाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा-यह सुशासन की जीत है। आजमगढ़ की जीत केन्द्र की मोदी और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ गांव-गांव पहुंच रहा है और बिना भेदभाव के सबको लाभ मिल रहा है।

दिनेश लाल यादव ने कहा कि जनता ने हमें अभिनेता बनाया था और अब जनता ने आशीर्वाद देकर हमें नेता बनाया है। आजमगढ़ की जनता ने अखिलेश यादव को यहां से सांसद बनाया था। अखिलेश ने आजमगढ़ को छोड़ दिया। जबकि मोदी और योगी ने आजमगढ़ के लिए काम किया।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें