यूपी : 4 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों का तबादला, अभी कई राडार पर
File photo


लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई है. सीएम योगी ने आज चार आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है. गौरतलब इससे पहले भी सरकार ने कई आईएएस अफसरों का तबादला किया था.

शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार पवन कुमार को विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले वे विशेष सचिव, भाषा विभाग के पद पर तैनात थे. रवीन्द्र कुमार प्रथम को विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद व अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग से हटाकर आबकारी विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. धीरेन्द्र कुमार सचान को विशेष सचिव, प्रशासनिक सुधार से हटाकर विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और आशुतोष को केजीएमयू के रजिस्ट्रार पद से हटाते हुए विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग में नयी तैनाती दी है.

पीसीएस अधिकारियों में सबसे पहले सुनील कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) एटा से विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, रेखा एस चौहान को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) औरैया से रजिस्ट्रार केजीएमयू के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ अलका राय को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग भेजा गया है. इससे पहले वह अपर निदेशक उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी के पद पर तैनात थीँ इनके अलावा अभिषेक पाठक को उपजिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से प्रधान प्रबंध सहकारी चीनी मिल संघ/ निगम लखनऊ बनाया गया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें