देर रात पाकिस्तान में भूकंप की 4.8 तीव्रता के झटके, दहशत में लोग
File Photo


इस्लामाबाद : पाकिस्तान की धरती सोमवार आधी रात के बाद तेजी से कांपी। पाकिस्तान में 4.8 तीव्रता के झटके महसूस किये गए। भूकंप के झटके से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार रात सवा एक बजे के आसपास जब लोग सो रहे थे, अचानक धरती तेजी से हिलने लगी। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 303 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम इलाके में अचानक आए इस भूकंप से लोगों में दहशत मच गयी। भारी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आए।

नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 दर्ज की गयी है। भूकंप की गहराई जमीन से 120 किलोमीटर नीचे बताई गयी है। बताया गया कि भूकंप का केंद्र 120 किमी की गहराई के साथ 36.17 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71.68 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया। अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)  


अधिक विदेश की खबरें

इजरायल ने किया ईरान के न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला, तेहरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड

इजरायल ने किया ईरान के न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला, तेहरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड..

सीरिया की राजधानी दमिश्‍क में ईरानी दूतावास पर एयर स्ट्राइक के बाद पश्चिम एशिया में हालात लगातार ... ...