टैग: Sidharthnagar News Daily
सिद्धार्थनगर समाचार : शहीद सम्मान यात्रा का जिलेभर में हुआ भव्य स्वागत
शहीद सम्मान यात्रा में शामिल लोग


सलमान मेहंदी रिजवी, सिद्धार्थनगर ब्यूरो
सिद्धार्थनगरl जिले के डुमरियागंज स्थित अमरगढ़ शहीद स्थल से सोमवार की सुबह 10: बजे अमरगढ़ महोत्सव के मुख्य संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहीद सम्मान यात्रा निकाली गई जो डुमरियागंज से निकलकर बैदौला- बांसी वाया होते जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गईl शहीद सम्मान यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी एवं भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र डॉ धर्मेंद्र सिंह, सजनवा के विधायक प्रभात शुक्ला, सदर विधायक श्याम धनी राही भाजपा जिलाअध्यक्ष गोविंद माधव सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और पदाधिकारी शहीद सम्मान यात्रा के शुभारंभ के समय मौजूद रहेl

 पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अमरगढ़ शहीद सम्मान यात्रा का आरम्भ अमरगढ़ शहीद स्थल से होकर रोडवेज डुमरियागंज, मंदिर चौराहा डुमरियागंज, बैदौला चौराहा, सोनहटी, बढ़नी, मोतीगंज, औसानकुईया, अजगरा, भग्गोभार, खोरियारघुबीर सिंह, सेहरी, पथरा, सिसई/टेढिया, पाला, मिठवल, परसिया/बहेरवा, बैदौलीकला, प्रतापपुर बांसी, बांसीचौराहा, रानीगंज, सूपा, जोगिया, सनईचौराहा, साड़ीतिराहा, हैडिल तिराहा, सिविल लाइन नौगढ़, सिद्धार्थ चौक नौगढ़, बांसी स्टैंड तिराहानगर पालिका नौगढ़ में रात्रिविश्राम होगा। दूसरे दिन मंगलवार सुबह सनई, कपिया धंशा, कनवा शोहरतगढ, गौहनिया, छतहरा, शोहरतगढ़, मड़वा, बानगंगा, गणेशपुर चौराहा, सिसवा चौराहा, तुलसियापुर ढेबरूआ, बढ़नी नगर, पकड़िया चौराहा, झकहिया, सेमरी, तकियवा चौराहा, शुक्ला चौराहा संग्रामपुर, इटवा, जजकरहिया पुल, कराहिया चौराहा, रगड़ चौराहा, चौखड़ा, शाहपुर, खीरामण्डी डुमरियागंज, भटंगवा, हल्लौर होते हुऐ मंगलवार को बजरंगी चौक बेवां पर समापन किया जायेगा। 

कार्यक्रम की सफलता हेतु नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, राजीव कुमार, शत्रुहन सोनी, अशोक अग्रहरि, रमेश सोनी, दिलीप पाण्डेय छोटे, लाल जी शुक्ला, कमलेन्द्र त्रिपाठी, बब्लू पाण्डेय, धर्मेन्द्र अग्रहरि उर्फ गुडडू, अवधेश चौधरी, प्रवीन्द्र उर्फ डम्पू पाण्डेय, शिव कुमार दुबे, अजय अग्रहरि, अंकित श्रीवास्तव, अंगद गुप्ता, अर्जुन विश्वकर्मा, विन्दराज गिरि, सुधांशु अग्रहरि, विशाल अग्रहरि, सोनू सभासद, राममिलन गौतम, बृजेश पाठक, शैलेश सिंह, हरीश पाण्डेय, विनोद श्रीवास्तव उर्फ पप्पू, सियाराम, मंन्टू, राजेश गुप्ता, दीपक चौधरी, राधेरमन अग्रहरि, राजन अगहरि, अजीत अग्रहरि आदि मौजूद रहे l

डुमरियागंज से लखनऊ के लिए शुरू हुई नई जनरथ बस सेवा, जनता में हर्ष की लहर
सिद्धार्थनगर l जिले के डुमरियागंज क्षेत्र के लोगों के लिए परिवहन निगम ने एक नई एसी जनरथ सेवा बस का संचालन शुरू किया है जो डुमरियागंज रोडवेज से शाम 5: बजे कैसरबाग बस डिपो के लिए रवाना हो रही हैl उतरौला, गोंडा वाया होते हुए यह बस रात्रि 11: बजे लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन पर पहुंच रही हैl नई जनरथ सेवा शुरू होने से क्षेत्रीय लोगों को लखनऊ आने जाने में काफी सुविधा मिल रही हैंl

मिली जानकारी के अनुसार डुमरियागंज स्थित परिवहन निगम के बस स्टेशन से रविवार की शाम 5: बजे नई जनरथ सेवा एसी बस का संचलन शुरू हुआ जो 5 घंटे मे उतरौला, वाया गोंडा होते हुए लखनऊ कैसरबाग डिपो पर पहुंचीl अभी तक डुमरियागंज से मात्र एक जनरथ सेवा का संचालन अवध डिपो के रूप में शाम 7: बजे होता था जो रात्रि 1: बजे के आसपास लखनऊ पहुंचती थीl डुमरियागंज से  लखनऊ के लिए कैसरबाग डिपो की एक नई जनरथ सेवा एसी बस शुरू हो जाने से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई हैl डुमरियागंज के ताज मोहम्मद, सूरज श्रीवास्तव, तुफैल अहमद दीपचंद, मोहम्मद शमीम, विशाल सोनी, फिरोज अहमद, सुनील अग्रहरि, संदीप जयसवाल आदि ने कहा कि परिवहन निगम ने डुमरियागंज से कैसरबाग- लखनऊ तक के लिए रात्रि बस सेवा के तहत नई जन रथ बस सेवा शुरू करके सराहनीय कार्य किया है lइससे लोगों को लखनऊ आवागमन में काफी आसानी हो रही हैl

इस संदर्भ में डुमरियागंज बस स्टेशन प्रभारी मोहम्मद वैस ने बताया कि नई जनरथ एसी बस सेवा 2 दिन पहले ही शुरू हुई है जिस का संचालन निर्धारित समय पर करवाया जा रहा हैl इस रात्रि बस सेवा के आरंभ हो जाने से लोगों को लखनऊ आवागमन में आसानी हो रही हैl साथियों ने वातानुकूलित बस में बैठकर सफर करने का आनंद भी नह मिल रहा हैl 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें