गलवान में भारतीय सेना की अचानक बढ़ी हलचल! चीन से लगी सीमा पर खेला मैच
गलवान में क्रिकेट खेलते सुरक्षाबल के जवान


नई दिल्ली : दिल्ली में एक ओर जहां जी-20 सम्मेलन का दौर चल रहा है, वहीं गलवान में सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा है. भारतीय सेना ने यहां अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. दरअसल, अभी हाल ही में भारत और चीन के विदेश मंत्री ने मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान जयशंकर प्रसाद ने कहा कि चीन-भारत के संबंधों को असामान्य बताया है.


आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर LAC पर तैनात भारतीय सेना की टुकड़ियों ने कई तरह की तस्वीर सामने आई हैं. इन तस्वीरों में सेना के जवान घोड़े की सवार होकर  पैंगोंग झील पर हाफ मैराथन और क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. भारत लगातार चीन पर कड़ी नजर रखे हुए है. गलवान में सेना की कई टुकड़ियों की तैनाती है तो LAC पर भी भारत के जवान मुस्तैद हैं.

गलवान घाटी में बढ़ी सेना की गतिविधि
बता दें कि गलवान घाटी के आसपास तैनात इंडियन आर्मी के फॉर्मेशन ने हाल के महीनों में खच्चरों और घोड़ों पर एलएसी के पास के क्षेत्रों का सर्वे करने और जमी हुई पैंगोंग झील पर हाफ मैराथन जैसी गतिविधियां कीं. इसके अलावा क्वाड देशों के सम्मेलन में भी विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन पर निशाना साधा.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 


अधिक देश की खबरें

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ... ...