सचिव के ना आने से  किसान सेवा समिति का चुनाव हुआ स्थगित
फाइल फोटो


सिद्वार्थनगरl जिले के डुमरियागंज किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक सदस्यों के चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया में मंगलवार सुबह से ही काफी गहमागहमी रही नामांकन समय समाप्त होने तक सचिव के ना आने से निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव स्थगित कर दिया जानकारी के अनुसार प्रारंभिक सहकारी समितियों का चुनाव प्रक्रिया चल रहा है। 

चुनाव प्रक्रिया के दौरान 14 मार्च को किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड डुमरियागंज के कुल नव निर्वाचन क्षेत्रों से संचालक सदस्यों का नामांकन होना था। मंगलवार की सुबह 10 बजे से ही प्रत्याशी अपने प्रस्तावक व समर्थकों के साथ डुमरियागंज कस्बा स्थित समिति के कार्यालय पर नामांकन दाखिल करने पहुंच गए। 

काफी समय तक समिति पर चुनाव अधिकारी और सचिव के न आने से काफी गहमागहमी रही। प्रत्याशियों व जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर व उपजिलाधिकारी डुमरियागंज, सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारियों से की जिस पर करीब 1 बजे चुनाव अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी समिति कार्यालय पर पहुंचे। परंतु उनके पास नामांकन संबंधी कोई प्रपत्र नहीं था।

 बिना प्रपत्र के उन्होंने नामांकन दाखिल करने से मना कर दिया। जिससे प्रत्याशियों ने पुनः इसकी शिकायत  उपजिलाधिकारी से की। कुछ देर में उपजिलाधिकारी कुणाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने समिति के कार्यालय पर पंहुच कर निर्वाचन अधिकारी से चुनाव स्थगित करने के लिए कहा चुनाव अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने 4 बजे तक सचिव के ना आने के कारण चुनाव स्थगित करने का नोटिस चस्पा कर अधिकारियों को सूचित कर दियाl

इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री , सपा नेता चिंकू यादव, राम आशीष पाठक, सहकारी संघ के निवर्तमान अध्यक्ष संजय , जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष बासुदेव धर दुबे,मनोज, रघुनंदन पांडे,अभिषेक हिन्दुस्तानी राकेश गौतम, मुनिराम,आदि लोग उपस्थित रहेl


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें