सिद्धार्थनगर के हल्लौर में  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  हुआ जोरदार स्वागत
फाइल फोटो


 सिद्धार्थनगरl जिले के डुमरियागंज के उपनगर हल्लौर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा का आगमन हुआ । कार्यक्रम का आगाज स्वागत गीत से हुआ l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने जनता को संबोधन   करते हुए कहा की  सरकार ने हमे जनता एव कौम की तरक्की के लिए हमे सरकार ने चुना हमने अपनी कोशिशों से जहां पर डिग्री कालेज नही है हमने डिग्रीकले खोलवाए अमरोहा में भी डिग्री कालेज खुलवाए ताकि सबका साथ और सबका विकास ही सके  मुझे भारतीय जनता पार्टी ने मुझे ताकत दी है भारतीय जनता पार्टी चाहती है की मेरा हिंदुस्तान पढ़ा लिखा हो तभी जनता तरक्की कर सकती है  सरकार चाहती है l



सबका साथ सबका विकास हो मैने 2016में मदरसा बोर्ड में नियमावली बनवाई मदरसा में शिक्षा के बारे में योगी सरकार ने कहा की धर्म के आधार पर कोई भेद भाव नहीं होगा उन्होंने कहा आप लोग ज्यादा से ज्यादा लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े उन्होंने अल्पसंख्यक योजनाओं के बारे में बताया  उसके बाद  खालीकुर्रहमान हुसैन ने जनकल्याण कारी योजना के बारे में बताया बेवा अधीक्षक श्रवन तिवारी ने योजना के  बारे में बताया गोलडन कार्ड  प्रधान मंत्री बंदना योजना के बारे में जानकारी दी गई। 

 ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में  कहा  कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत कार्य कर रही है विकास कार्यों के बलबूते 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगीl कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आयोजक ग्राम प्रधान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ताकीब रिजवी ने मुख्य अतिथि और सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 3000 वोट ग्राम प्रधानों के सहयोग से दिलाने की बात कहीl

इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद बेवा के  चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी यूनिसेफ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शोएब अख्तर  काजिम रजा,  अल्लन, बब्बू, मकसूद आदि मौजूद रहेl भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजमल हुसैन जैदी ने जनसभा के बाद बगल में स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी कसीम रिजवी के आवास पर जाकर मुलाकात की और जिले की राजनीति और पार्टी की चुनाव तैयारी  के बारे में जानकारी लीl अगले महीने जिले में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा कई स्थानों पर जन चौपाल लगाने की बात कही l


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें