काले घने और मजबूत बाल बनाने लिए करें ये घरेलू उपाय
फाइल फोटो


चमक के साथ बाल लंबे, घने, काले व मजबूत होते हैं। डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या दूर होती है।

प्याज और कड़ी पत्ते का सॉल्यूशन बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 2 गिलास पानी गर्म करें।

इसमें दो मीडियम साइज के प्याज काटकर डालें। इसके साथ ही 3 चम्मच मेथी दाना, 3 चम्मच कलौंजी और दो मुट्ठी कड़ी पत्ते डालकर मिलाएं।

इस मिक्सचर को धीमी आंच पर पकाएं।

जब पानी आधा रह जाएं तो इसे छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें।

ठंडा होने के बाद इसे स्प्रे बोतल में डालकर स्टोर कर लें। 

कैसे करें इसका इस्तेमाल

प्याज और कड़ी पत्ते से तैयार इस सॉल्यूशन को शैंपू करने के बाद जड़ों में स्प्रे करें। इसके बाद स्कैल्प की हल्के हाथों से मसाज करें। तकरीबन एक घंटा रखने के बाद बाल धो लें। 

फायदे

प्याज के रस में सल्फर की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होती है। जो बालों का झड़ना रोकने से लेकर उसकी ग्रोथ के लिए एक जरूरी न्यूट्रिशन है। इसके अलावा प्याज के रस में एंटीऑक्सिडेंट की भी मात्रा पाई जाती है, जो बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है। इस सॉल्यूशन में कलौंजी का भी इस्तेमाल किया गया है। कलौंजी में एंटी-फंगल, एंटी इंफ्लामेंटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं। जिससे सिर में खुजली, डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। स्कैल्प में नमी बनी रहती है। वहीं कड़ी पत्ता बालों का झड़ना रोकने के साथ उन्हें मजबूत बनाता है। 


अधिक सेहत/एजुकेशन की खबरें