बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोले-10 लाख नौकरियां देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव


पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार दस लाख नौकरी देने के वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार में तेजी से इस दिशा में काम हो रहा है। शिक्षकों के 1.7 लाख पदों पर बहाली शुरू हो गई है और अब 2.30 लाख अन्य नौकरियां मिलेंगी।

तेजस्वी यादव बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के 245 सहायकों को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान घोषणा की कि 2.30 लाख नई नौकरियां भी दी जाएगी। सभी विभागों में रिक्तियों को भरने को लेकर डेटा मांगा गया है। राज्य में फिलहाल 1.70 लाख शिक्षकों की नौकरी का रास्ता साफ हो गया है। अब 2.30 लाख नई नौकरियों में राज्य के गृह विभाग की ओर से 75 हजार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 01 लाख 60 हजार को नौकरी मिलनी है। इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हजारों लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके है और लाखों पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए भी प्रक्रिया का जी रही है।

तेजस्वी ने केन्द्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग 10 लाख नौकरी के बारे में पूछते रहते हैं लेकिन अपने दो करोड़ रोजगार के वादे पर कुछ नहीं बोलते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा के शुरू किए गए महासंपर्क अभियान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी को भी कहीं आने-जाने का हक है लेकिन जब से हम लोग साथ हैं तब से भाजपा को डर समा गया है कि 2024 में क्या होगा?


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब ..

भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने संदेशखाली केस के आरोपी और पूर्व टीएमसी ... ...