Paris Olympics :  मनु भाकर का कमाल, एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
मनु भाकर


नई दिल्ली : भारत की लाडली मनु भाकर ने ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. यह मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल है. 22 साल की मनु इसके साथ ही ओलंपिक इतिहास में ऐसी पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीते हैं. मनु ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

भारत ने दोनों मेडल शूटिंग में जीते
मनु भाकर और सरबजोत सिंह का मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए दक्षिण कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन से मुकाबला हुआ. भारतीय जोड़ी ने इस इवेंट में दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. यह पेरिस ओलंपिक में भी भारत का दूसरा मेडल ही है. भारत ने ये दोनों मेडल शूटिंग में ही जीते हैं.

खराब शुरुआत को जीत में बदला
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. भारतीय जोड़ी पहला शॉट से हार गई थी. भारतीय जोड़ी खराब शुरुआत से निराश नहीं हुई और अगला ही शॉट जीत लिया. इसके बाद तो उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. देखते ही देखते मनु भाकर और सरबजोत सिंह 6-2 से आगे हो चुके थे. जब कोरियाई जोड़ी 6 के स्कोर तक पहुंची तब तक भारतीय जोड़ी 14 तक पहुंच गई. जब भारत को जीत के लिए सिर्फ दो अंक की जरूरत थी. तब कोरियाई जोड़ी ने लगातार दो शॉट जीतकर अपना स्कोर 10 तक पहुंचा लिया. लेकिन भारतीय जोड़ी ने इसके बाद विरोधी जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया. भारतीय जोड़ी ने 13वें शॉट को अपने नाम कर स्कोर 16-10 कर दिया.

26 में से 19 टेन पॉइंटर्स मारे
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने इस मुकाबले में तकरीबन एक जैसा प्रदर्शन किया. मनु ने 10 बार टेन या इससे अधिक का स्कोर किया तो सरबजोत सिंह ने 9 बार यह कारनामा किया. यानी भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 26 में से 19 शॉट में 10 से अधिक का स्कोर किया. दूसरी ओर कोरियाई जोड़ी सिर्फ 12 बार ऐसा कर सकी. इस अंतर से आसानी से समझा जा सकता है मनु भाकर और सरबजोत सिंह का इस मुकाबले में कितना दबदबा रहा होगा.

मनु ने सुशील कुमार और सिंधु को पीछे छोड़ा
मनु भाकर से पहले ओलंपिक इतिहास में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी ही ऐसे हुए हैं, जिन्होंने इंडिविजुअल इवेंट में दो मेडल जीते हैं. सुशील कुमार ने 2008 और 2012 में कुश्ती में मेडल जीते थे. इसी तरह स्टार शटलर पीवी सिंधु ने 2016 और 2020 में मेडल जीते हैं. लेकिन मनु भाकर पहलवान सुशील कुमार और शटलर पीवी सिंधु से इस मामले में आगे निकल गई हैं कि उन्होंने अपने दोनों मेडल एक ही ओलंपिक में जीते हैं. सुशील और सिंधु ने अपने मेडल अलग-अलग ओलंपिक में जीते थे.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें