लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक शख्स को जिंदा दफनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित ने पुलिस शिकायत में बताया कि चार लोगों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसे जिंदा दफना दिया. इसके बाद आवारा कुत्तों ने उस जगह की मिट्टी को खोदा और उसमें दफन शख्स को काट लिया, इसी बीच जब उसे होश आया तो उसने किसी तरह अपनी जान बचाई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
पीड़ित रूप किशोर नाम के शख्स ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि 18 जुलाई को आगरा के अरटोनी इलाके में अंकित, गौरव, करण और आकाश नाम के युवकों ने मेरे साथ मारपीट की थी. मेरा गला घोंट दिया और फिर मरा समझकर खेत में जिंदा दफना दिया.
रूप किशोर का दावा है कि आवारा कुत्तों ने उस जगह की मिट्टी को खोदा और उसे नोचने लगे. इसके बाद जब उसे होश आया तो वह जैसे तैसे बचा और नजदीक के एक गांव में चला गया. वहां ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
वहीं इस मामले को लेकर किशोर की मां का कहना है कि आरोपी बेटे को जबरन घर से ले गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और हत्या करने के उद्देश्य से बेटे का गला घोंट दिया. इसके बाद किशोर को खेत में ले गए और एक गड्ढे में दफना दिया.
रूप किशोर का दावा है कि आवारा कुत्तों ने उस जगह की मिट्टी को खोदा और उसे नोचने लगे. इसके बाद जब उसे होश आया तो वह जैसे तैसे बचा और नजदीक के एक गांव में चला गया. वहां ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
वहीं इस मामले को लेकर किशोर की मां का कहना है कि आरोपी बेटे को जबरन घर से ले गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और हत्या करने के उद्देश्य से बेटे का गला घोंट दिया. इसके बाद किशोर को खेत में ले गए और एक गड्ढे में दफना दिया.