अयोध्या गैंगरेप केस :आरोपियों ने अस्पताल में पीड़िता के परिजनों को दी धमकी, सपा ने नेताओं पर FIR, अब बुलडोजर की कार्रवाई की तैयारी
अयोध्या गैंगरेप पीड़ित के परिवार ने सीएम योगी से की मुलाकात


लखनऊ : अयोध्या में नाबालिग के साथ रेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ सीएम योगी बुलडोजर की तैयारी कर रहे हैं. मोईद खान की बेकरी समेत कई संपत्तियों पर यह एक्शन हो सकता है. बीते दिन राजस्व विभाग ने आरोपी की संपत्ति की पैमाइश की थी और आज फिर से टीम यहां पहुंचेगी. मोईद खान पर तालाब और कब्रिस्तान के साथ कई सरकारी ज़मीनो पर अवैध कब्जा करने का आरोप है.

पीड़ित परिवार के मुताबिक नाबालिग से रेप  के बाद सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. रेप पीड़िता को यह धमकी अस्पताल में दी गई है. धमकी मिलने के बाद परिजनों ने नजदीकी थाने में समाजवादी पार्टी नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

क्या है मामला
दरअसल, अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. मामले में आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया था और बाद में उसे ब्लैकमेल करके लंबे समय तक उसके साथ गैंगरेप करते रहे. घटना के बाद तब पता चला जब नाबालिग 2 माह की गर्भवती हो गई.

मामले में परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इसके बाद जब हिंदू संगठनों के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने घटना पर आक्रोश जताया तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार किया.

पीड़ित नाबालिग लड़की की मां ने शुक्रवार (2 अगस्त) को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने सपा नेता मोईद खान समेत अन्य आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया. फिलहाल मामले में लापरवाही करने वाले थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर भी एक्शन हुआ है और आरोपी की संपत्ति की जांच शुरू कर दी गई है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

मुरादाबाद : रक्तदान करने  पहुंचे थे मेयर विनोद अग्रवाल...डॉक्टर ने इंजेक्शन निकाला तो बोले रहने दीजिये हम तो ऐसे आए थे

मुरादाबाद : रक्तदान करने पहुंचे थे मेयर विनोद अग्रवाल...डॉक्टर ने इंजेक्शन निकाला तो बोले रहने दीजिये हम तो ऐसे आए थे ..

डॉक्टरों ने पहले मेयर विनोद अग्रवाल का बीपी चेक किया, फिर इंजेक्शन निकाल ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया ... ...