टैग: #सीसामऊ विधानसभा सीट, #उपचुनाव, #घोषणा,
उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत तेज कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का करार जारी .......
फाइल फोटो


सीसामऊ विधानसभा सीट पर भले अभी उपचुनाव को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पार्टियों में सरगर्मी तेज है। पहले सपा ने इस सीट पर राजेंद्र कुमार को प्रभारी नियुक्त किया, फिर कांग्रेस ने सांसद किशोरी लाल शर्मा को कमान दी।

लोकसभा चुनाव में दोनों दलों के गठबंधन के बाद इस सीट के लिए गहमागहमी दिख रही है। इससे भाजपाई भी ताकत झोंकने में जुट गए हैं। वर्ष 2022 में सपा के इरफान सोलंकी यहां से चुनाव जीते थे। वर्तमान में सजा के बाद से वह जेल में हैं। विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा व कांग्रेस अपनी-अपनी गोट फिट करने में जुट गए हैं। लोकसभा चुनाव में गठबंधन से ये चर्चा थी कि सपा-कांग्रेस मिलकर मैदान में उतरेंगे।

कांग्रेस से इन लोगों ने की दावेदारी

सपा की ओर से जहां इस सीट पर इरफान की पत्नी को मैदान में उतारने की एकजुटता दिख रही तो कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, नरेश चंद्र त्रिपाठी, हर प्रकाश अग्निहोत्री, दिलीप बाजपेई, लल्लन अवस्थी, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी भी दावेदारी के लिए सक्रिय हो गए हैं।

शहर अध्यक्ष नौशाद कहते हैं, पार्टी नेतृत्व ने प्रभारी तय किया है। आगे निर्देश मिलने के हिसाब से कार्यकर्ता जुटेंगे। वहीं, सपा महानगर अध्यक्ष फजल महमूद का कहना है, सभी सीटों पर दोनों राजनीतिक दलों के प्रभारी काम कर रहे हैं। सीसामऊ में कोई नई बात नहीं है। गठबंधन की इस सीट पर चुनाव सपा ही लड़ेगी।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

मुरादाबाद : रक्तदान करने  पहुंचे थे मेयर विनोद अग्रवाल...डॉक्टर ने इंजेक्शन निकाला तो बोले रहने दीजिये हम तो ऐसे आए थे

मुरादाबाद : रक्तदान करने पहुंचे थे मेयर विनोद अग्रवाल...डॉक्टर ने इंजेक्शन निकाला तो बोले रहने दीजिये हम तो ऐसे आए थे ..

डॉक्टरों ने पहले मेयर विनोद अग्रवाल का बीपी चेक किया, फिर इंजेक्शन निकाल ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया ... ...