करनाल : हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह-सुबह करनाल पहुंचे हैं. लोगों की आंखे भी नहीं खुली थी कि राहुल गांधी यहां पर एक परिवार से मुलाकात करने पहुंच गए. हालांकि, यह कोई चुनावी दौरा या प्रचार से जुड़ा मामला नहीं था. विदेश में घायल युवक के परिवार से मिलने राहुल गांधी यहां पर आए थे.
जानकारी के अनुसार, करनाल में गांव घोघड़ीपुर में एक परिवार से राहुल गांधी ने सुबह 5 बजे मुलाकात की. हुआ यूं कि डंकी रूट के जरिये से विदेश गए युवाओं के परिजनों से मिलने राहुल पहुंचे थे.
अमेरिका में भी की थी मुलाकात
हाल ही में राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर गए थे और वहां पर हरियाणा के कुछ युवकों ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. युवकों ने बताया था कि वह डंकी रूट के जरिये यूएस आए हैं. उनमें से एक युवक अमित मान हैं, जो कि अमेरिका मे ट्रक चलाते थे और एक एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. वहां पर भी राहुल ने उनसे मुलाकात की थी और कहा था कि वह उसके गांव जाएंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे.
परिवार को नहीं थी जानकारी
घायल अमित मान की मां ने बताया कि उन्होंने बेटे को घर गिरवी और जमीन बेचकर अमेरिका भेजा था. मां ने बताया कि राहुल गांधी से बेटे के बारे में बातचीत की है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने केवल चाय पी. उन्होंने बताया कि एकदम से राहुल यहां पहुंचे. उन्हें, उनके दौरे के बारे में जानकारी नहीं है. सुबह सुबह भी राहुल ने वीडियो कॉल के जरिये बेटे के साथ बात की.
जानकारी के अनुसार, करनाल में गांव घोघड़ीपुर में एक परिवार से राहुल गांधी ने सुबह 5 बजे मुलाकात की. हुआ यूं कि डंकी रूट के जरिये से विदेश गए युवाओं के परिजनों से मिलने राहुल पहुंचे थे.
अमेरिका में भी की थी मुलाकात
हाल ही में राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर गए थे और वहां पर हरियाणा के कुछ युवकों ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. युवकों ने बताया था कि वह डंकी रूट के जरिये यूएस आए हैं. उनमें से एक युवक अमित मान हैं, जो कि अमेरिका मे ट्रक चलाते थे और एक एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. वहां पर भी राहुल ने उनसे मुलाकात की थी और कहा था कि वह उसके गांव जाएंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे.
परिवार को नहीं थी जानकारी
घायल अमित मान की मां ने बताया कि उन्होंने बेटे को घर गिरवी और जमीन बेचकर अमेरिका भेजा था. मां ने बताया कि राहुल गांधी से बेटे के बारे में बातचीत की है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने केवल चाय पी. उन्होंने बताया कि एकदम से राहुल यहां पहुंचे. उन्हें, उनके दौरे के बारे में जानकारी नहीं है. सुबह सुबह भी राहुल ने वीडियो कॉल के जरिये बेटे के साथ बात की.