खुल गया साड़ी महल का गणेशगंज में तीसरा शो रूम, मालिक बोले - सब ग्राहकों का प्रेम वा आशीर्वाद है।
फाइल फोटो


मालिक मैं नहीं वो है। ये कहना है साड़ी महल के मालिक विवेक बदलानी का। उन्होंने ये बात आज हमारे संवाददाता से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ की 18 लाख जनता का आभारी हूं जो चाहे सर्दी, गर्मी या बरसात हो चाहे दुकान के पास हो चाहे दुकान से दूर , चाहे जितना भी जाम हो पर वो हमारी दुकान पर आती जरूर है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम अपने ग्राहकों उनकी उम्मीद से ज्यादा कम कीमत पर साड़ी उपलब्ध कराते है जिससे हमारे ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी की साड़ी भी मिलती है और उनकी अच्छी खासी बचत भी हो जाती है। 

बदलानी ने कहा कि हम हमेशा ग्राहकों की नजर से सोचते है यही कारण है की ग्राहकों के आशीर्वाद और प्रेम के चलते साड़ी महल का तीसरा शो रूम गणेश गंज में खुल गया जिसमे जेंट्स के कोट, शेरवानी वा उससे संबंधित कपड़े मिलते है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं वर्ण पूरा विश्वास है कि ग्राहक ऐसे ही हम पर अपना आशीर्वाद और प्यार बनाये रखेंगे और हम निरंतर अपने ग्राहकों के लिए सुंदर वा लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े उपलब्ध कराते रहेंगे। उन्होने कहा की ग्राहक भीड़ से बचने के लिए सुबह 8 बजे से ही दुकान पर आ सकते है।


अधिक जरा हटके की खबरें