नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 कल यानी 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. अब उनके सामने टी20 सीरीज अपने नाम करने की चुनौती होगी. मैच से पहले आइए जानते हैं उस दिन ग्वालियर का मौसम कैसा होगा. क्या उस दिन बारिश की तो संभावना नहीं है?
रविवार के दिन ग्वालियर का मौसम साफ रहने वाला है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच के दिन ग्वालियर का उच्चतम तापनाम 34 डिग्री रहने वाला है तो वहीं. न्यूनतम 24 डिग्री रहने वाला है. बारिश की संभावना 0 परसेंट है. ऐसे में फैंस पूरे 40 ओवर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे. बता दें कि टीम इंडिया के मुकाबले बांग्लादेश का आत्मविश्वास कम होगा. क्योंकि उनकी टीम टेस्ट सीरीज हारकर खेलने उतरेगी.
बता दें कि ग्वालियर में टीम इंडिया पहली बार टी20 इंटरनेशनल खेलने उतर रही है. ग्वालियर पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन कर रहा है. दूसरा और तीसरा टी20 क्रमश: दिल्ली और हैदराबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 14 टी20 मुकाबले खेल गए हैं जिसमें बांग्लादेश ने सिर्फ 1 ही मैच जीता है.
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
IND vs BAN : पहला T20 मैच कल, मौसम का क्या है हाल ? आइये जानते हैं
टैग:
#IndiavsBangladesh, #टी20सीरीज, #INDvsBAN, #टी20मैच, #T20series, #भारतऔरबांग्लादेश, #टीमइंडिया, #TeamIndia
File Photo