नई दिल्ली : कट्टर हिन्दू वाली छवि और सनातन को बढ़ावा देने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपना अलग ही जलवा है. किसी भी राज्य के चुनाव हो हर जगह मुख्यमंत्री योगी की डिमांड रहती है. हर प्रत्याशी चाहता योगी आदित्यनाथ उनके लिए प्रचार करें और योगी किसी का प्रचार करें और वो जीते न ऐसा भी संभव नहीं है. सीएम योगी की रैली में भीड़ अधिक होती है. योगी की रैली में ज्यादातर युवा वर्ग ही नजर आता है.
इतना ही नहीं सीएम योगी की सभाओं में होने वाली भीड़ वोटों में भी तब्दील होती है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ. हरियाणा और विधानसभा चुनावों में भी सीएम योगी ने धुआंधार प्रचार किया. भाजपा ने सीएम योगी की लोकप्रियता को देखते हुए दोनों राज्यों में खूब सभाएं करवाईं. सीएम योगी ने जिन-जिन जगहों पर जनसभाएं कीं, वहां के उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की है.
दरअसल, सीएम योगी ने हरियाणा में 14 और जम्मू में 4 रैलियां की थीं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू में चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया था. दिलचस्प बात है कि सीएम योगी ने जम्मू में जहां-जहां प्रचार किया, वहां-वहां भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. वहीं, हरियाणा में सीएम योगी की 14 रैलियां हुई थीं. 10 साल के एंटी इंन्कंबेंसी के बावजूद भी सीएम योगी की रैलियों की वजह से भाजपा उन 14 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई. सीएम योगी की रैली की वजह से इन सीटों का भाजपा की झोली में जाना बड़ी बात है. वह भी तब, जब भाजपा के खिलाफ एंटी इन्कंबेंसी का माहौल था. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजों ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों पीएम मोदी के बाद सीएम योगी ही सबसे अधिक पॉपुलर और पहली पसंद हैं.
हरियाणा में किन-किन सीटों पर योगी की रैली और क्या रहा रिजल्ट:
नरवाना सीट: भाजपा
पंचकुला सीट: कांग्रेस
फरीदाबाद एनआईटी सीट: भाजपा
कलायत सीट: कांग्रेस
सफीदों सीट: भाजपा
हांसी सीट: भाजपा
शाहबाद सीट: कांग्रेस
नारनौंद सीट: कांग्रेस
अटेली सीट: भाजपा
बवानी खेड़ा सीट: भाजपा
जगाधरी सीट: कांग्रेस
रादौर सीट: भाजपा
राई सीट: भाजपा
असंध सीट: भाजपा
जम्मू में कहां-कहां योगी की रैली और क्या रिजल्ट:
कठुआ सीट: भाजपा
आरएस पुरा साउथ सीट: भाजपा
रामगढ़ सीट: भाजपा
रामनगर सीट: भाजपा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में क्या रहा रिजल्ट
हरियाणा चुनाव रिजल्ट- कुल सीट 90
भाजपा-48
कांग्रेस-37
इंडियन नेशनल लोकदल-2
अन्य-3
जम्मू-कश्मीर चुनाव रिजल्ट- कुल सीट 90
नेशनल कॉन्फ्रेंस-42
कांग्रेस-6
भाजपा-29
पीडीपी-3
अन्य-7
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)