नई दिल्ली : भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (8 नवंबर) को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डरबन के किंग्समीड ग्राउंड में होगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस 8 बजे होगा.
टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग में मोर्चा संभालेंगे. जबकि मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्या के अलावा तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. इसके बाद गेंदबाजी की कमान अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को दी जा सकती है.
मुकाबले में दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
इस मैच से दो खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं. एक भारतीय ऑलराउंडर रमनदीप सिंह हो सकते हैं. यदि उन्हें मौका मिलता है, तो यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू रहेगा. दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम भी अपनी टीम में ऑलराउंडर एंडिले सिमलेन को डेब्यू का मौका दे सकते हैं.
कई नए और युवा खिलाड़ियों को किया शामिल
इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में कई नए और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रमनदीप सिंह और तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक की एंट्री हुई. दोनों खिलाड़ियों को पहली बार भारत की सीनियर टीम में जगह मिली है.
भारत-साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
साउथ अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन/गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबा पीटर, केशव महाराज और ओटनील बार्टमैन.
टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग में मोर्चा संभालेंगे. जबकि मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्या के अलावा तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. इसके बाद गेंदबाजी की कमान अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को दी जा सकती है.
मुकाबले में दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
इस मैच से दो खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं. एक भारतीय ऑलराउंडर रमनदीप सिंह हो सकते हैं. यदि उन्हें मौका मिलता है, तो यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू रहेगा. दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम भी अपनी टीम में ऑलराउंडर एंडिले सिमलेन को डेब्यू का मौका दे सकते हैं.
कई नए और युवा खिलाड़ियों को किया शामिल
इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में कई नए और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रमनदीप सिंह और तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक की एंट्री हुई. दोनों खिलाड़ियों को पहली बार भारत की सीनियर टीम में जगह मिली है.
भारत-साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
साउथ अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन/गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबा पीटर, केशव महाराज और ओटनील बार्टमैन.