नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो पाया है. महायुति को प्रचंड बहुमत हासिल होने के बाद भी सीएम को लेकर अभी भी तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई है कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? सस्पेंस बरकरार है. नए मुख्यमंत्री के लिए दिल्ली में बैठकों का दौर भी चला लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
हालांकि देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि बीजेपी राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी चौंका सकती है.ऐसे में अचानक सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री पद के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के नाम की भी चर्चा होने लगी. मामला बढ़ता देख मुरलीधर मोहोल की तरफ से सफाई भी आई है.
मोहोल ने दी सफाई
मोहोल ने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए सोशल मीडिया में मेरे नाम की चर्चा व्यर्थ और काल्पनिक है. हम भारतीय जनता पार्टी के रूप में लड़े हैं, हमारे नेता माननीय देवेंद्र जी के नेतृत्व में चुनाव लड़े. महाराष्ट्र की जनता ने भी ऐतिहासिक बहुमत दिया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारी भारतीय जनता पार्टी में पार्टी का अनुशासन और पार्टी का निर्णय सर्वोच्च है. ऐसे निर्णय संसदीय बोर्ड में आम सहमति से लिए जाते हैं, सोशल मीडिया पर चर्चा से नहीं! और एक बार संसदीय बोर्ड में निर्णय हो जाने के बाद, पार्टी का निर्णय हमारे लिए सर्वोच्च होता है. इसलिए सोशल मीडिया पर मेरे नाम की चर्चा निरर्थक है.'
मोहोल ने दी सफाई
मोहोल ने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए सोशल मीडिया में मेरे नाम की चर्चा व्यर्थ और काल्पनिक है. हम भारतीय जनता पार्टी के रूप में लड़े हैं, हमारे नेता माननीय देवेंद्र जी के नेतृत्व में चुनाव लड़े. महाराष्ट्र की जनता ने भी ऐतिहासिक बहुमत दिया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारी भारतीय जनता पार्टी में पार्टी का अनुशासन और पार्टी का निर्णय सर्वोच्च है. ऐसे निर्णय संसदीय बोर्ड में आम सहमति से लिए जाते हैं, सोशल मीडिया पर चर्चा से नहीं! और एक बार संसदीय बोर्ड में निर्णय हो जाने के बाद, पार्टी का निर्णय हमारे लिए सर्वोच्च होता है. इसलिए सोशल मीडिया पर मेरे नाम की चर्चा निरर्थक है.'