वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक जड़ने वाले Martin Guptill ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
मार्टिन गुप्टिल


नई दिल्ली :  नए साल पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर मार्टिन गुप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. गुप्टिल वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले एक मात्र खिलाड़ी थे. उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में हाइएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस मामले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल भी उनके आगे फीके हैं.

ओपनिंग बल्लेबाज गुप्टिल ने अक्टूबर 2022 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था. उन्होंने अपने 15 साल लंबे करियर में कुल 367 इंटरनेशनल मैच खेले. इसमें 198 वनडे, 122 टी20 और 47 टेस्ट शामिल रहे. उन्होंने कुल 23 इंटरनेशनल शतक और 76 अर्धशतक जमाए.

ऐसा रहा है गुप्टिल का क्रिकेट करियर
38 साल के गुप्टिल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 13463 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 41.73 के औसत से 7346 रन बनाए, जिसमें 18 शतक शामिल हैं. जबकि टेस्ट में 29.38 के औसत से 2586 रन जड़ चुके.
टी20 इंटरनेशनल में वो अब भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी प्लेयर हैं. उन्होंने 122 मुकाबलों में 31.81 के औसत से 3531 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में 2 शतक और 20 फिफ्टी भी जमाई हैं. उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू जनवरी 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे से किया था.


वर्ल्ड कप में गुप्टिल के नाम ये धांसू रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 3 दोहरे शतक लगे हैं. यह उपलब्धि गुप्टिल के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने हासिल की है. मगर वर्ल्ड कप के एक मैच में हाइएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड गुप्टिल के ही नाम है.

उन्होंने 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल की थी. तब उन्होंने वेलिंगटन के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 223 गेंदों पर 237 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 24 चौके जमाए थे. इसी वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें

करुण नायर ने 7 पारी में लगाए थे 5 शतक फिर भी 6 मैच खेलकर हो गए थे टीम से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी में भी किया गया नजरअंदाज

करुण नायर ने 7 पारी में लगाए थे 5 शतक फिर भी 6 मैच खेलकर हो गए थे टीम से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी में भी किया गया नजरअंदाज ..

भारत के लिए टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर सनसनी मचाने वाले करुण नायर महज 6 मैच खेलकर ... ...

Khel Ratna Award 2024: मनु भाकर-डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह समेत चार खिलाड़ी खेल रत्न से सम्मानित, 32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड

Khel Ratna Award 2024: मनु भाकर-डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह समेत चार खिलाड़ी खेल रत्न से सम्मानित, 32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड..

राष्ट्रपति ने 32 ख‍िलाड़‍ियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा. इसके अलावा राष्ट्रपति मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम), ... ...