सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक घर में छापा मारने गई आयकर की टीम उस वक्त दंग रह गई जब उसने शख्स के घर पर मगरमच्छ देखा. मौके से घर से एक दो नहीं बल्कि चार मगरमच्छ बरामद किये गए हैं. मामले की जानकारी सूचना वन विभाग दी गई, जिसके बाद मगरमच्छों को रेस्क्यू किया गया. शख्स के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह छापेमारी राजेश केसरवानी से जुड़े ठिकानों पर की गई थी. राजेश एक बीड़ी निर्माता, भवन निर्माण ठेकेदार और भाजपा के पूर्व पार्षद हैं. हालांकि, आयकर विभाग के किसी भी अधिकारी ने मगरमच्छों की बरामदगी पर कोई बात नहीं की.
मध्य प्रदेश के हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स असीम श्रीवास्तव ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मगरमच्छों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इस मामले की पूरी जानकारी कोर्ट को दी जाएगी और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी. हालांकि असीम श्रीवास्तव ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कुल कितने मगरमच्छ बरामद किए गए हैं और वह घर किसका है. सूत्रों का कहना है कि घर से कुल चार मगरमच्छ मिले हैं.
वन विभाग मगरमच्छों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर भेजने लगा हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि इन मगरमच्छों की स्थिति सामान्य है और स्वास्थ्य की जांच पूरी होने के बाद इन्हें शिफ्ट किया जाएगा. घर से मगरमच्छ मिलने की इस घटना के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों में चर्चा होने लगी कि आखिर घर में मगरमच्छ क्यों रखे गए थे. इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
जिस घर पर आयकर टीम ने मारा छापा वहां मिले मगरमच्छ, देखकर अफसर रह गए दंग
टैग:
#MadhyaPradesh, #Sagar, #ForestDepartment, #Crocodile, #WildlifeProtectionAct, #IncomeTaxDepartment, #मध्यप्रदेश, #सागर, #वनविभाग, #मगरमच्छ, #वन्यजीवसंरक्षणअधिनियम
घर में मौजूद मगरमच्छ