सिक्किम हनीमून मनाने गए प्रतापगढ़ के जोड़े के साथ हुआ हादसा, 13 दिन से तलाश जारी, कोई अता-पता नहीं
कौशलेंद्र सिंह और अंकिता सिंह


प्रतापगढ़ : सिक्किम में हनीमून मनाने गए यूपी के प्रतापगढ़ जनपद के एक जोड़े की गाड़ी करीब हजार फीट गहरी खाई में गिर गई. पिछले 13 दिन से उनकी तलाश जारी है, लेकिन इस जोड़े का कोई अता-पता नहीं चल सका है. फिलहाल, तीस्ता नदी और खाई के आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया रहा है. उधर, इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से बेटे और बहू को खोजने की गुहार लगाई है.

आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के एक नवविवाहित जोड़े की गाड़ी भारी बारिश के बीच तीस्ता नदी में गिरने से वे लापता हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि दोनों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. यह घटना 29 मई को उस समय हुई जब वे सिक्किम के लाचेन से लाचुंग लौट रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि दंपति और उनके ड्राइवर समेत कुल नौ लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

प्रतापगढ़ निवासी लापता दूल्हा कौशलेंद्र प्रताप सिंह (29) भाजपा नेता उम्मेद सिंह का भतीजा है. कौशलेंद्र का 5 मई को धनगढ़ सराय चिवलाहा गांव के विजय सिंह डब्बू की बेटी अंकिता सिंह (26) से विवाह हुआ था. कौशलेंद्र के चाचा दिनेश सिंह के अनुसार, दंपत्ति 25 मई को ट्रेन से सिक्किम के लिए रवाना हुए और 26 मई को मंगन जिले में पहुंचे.

29 मई को लाचेन से लौटते समय, भारी बारिश के दौरान कथित तौर पर उनका वाहन नदी में गिर गया. नवविवाहित जोड़े के अलावा, वाहन में सात अन्य पर्यटक सवार थे - दो उत्तर प्रदेश के, दो त्रिपुरा के और चार ओडिशा के - स्थानीय चालक के साथ. ये सभी अभी तक लापता हैं.

 दिनेश सिंह ने कहा कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों के निरंतर प्रयासों के बावजूद, अभी तक कोई शव या जीवित व्यक्ति नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि सिक्किम की यात्रा करने वाले लापता जोड़े के परिवार के सदस्यों ने डीआईजी अक्षय सचदेवा और क्षेत्र के एसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की है.

बीते दिनों कौशलेंद्र के पिता शेर बहादुर, अंकिता के भाई-चाचा समेत सात परिजन सिक्किम पहुंचे थे. उन्होंने वहां के उच्च अधिकारियों से मिलकर बेटे और बहू की खोज की गुहार लगाई थी. लेकिन अब वे वापस मौत आए हैं. परिजनों ने सिक्किम और प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द दंपति की खोज की मांग की है.
 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

विधानसभा से असंबद्ध किए गए सपा से निकाले गए राकेश प्रताप,अभय सिंह और मनोज पांडे राकेश प्रताप, विधायकी बरकरार

विधानसभा से असंबद्ध किए गए सपा से निकाले गए राकेश प्रताप,अभय सिंह और मनोज पांडे राकेश प्रताप, विधायकी बरकरार ..

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा के तीन विधायकों में अभय सिंह, मनोज ... ...