नई दिल्ली : अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से पहले वीकेंड तक ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. इसके बाद से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, फिल्म ने पहले 4 दिन में ही भारत में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस एक हफ्ता पूरा हो चुका है. इसका अबतक का कुल कलेक्शन अच्छा रहा है. इसने सिकंदर और जाट जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, लेकिन विक्की कौशल की ‘छावा’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दो क्लाइमैक्स वाली ‘हाउसफुल 5’ ने सातवें दिन 6.75 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. इस कलेक्शन के साथ फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 127 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ओपनिंग डे ‘हाउसफुल 5’ ने 24 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 31 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 31.5 करोड़, चौथे दिन 13 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 11.25 करोड़ रुपए और छठे दिन 8.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
‘हाउसफुल 5’ अब दूसरे वीक में पहुंच गई है. कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. ऐसे में फिल्म के कलेक्शन में और भी इजाफा होने की उम्मीद है. हाउसफुल 5 ने इस साल की दो मेगाबजट फिल्मों सलमान खान की ‘सिकंदर’ और सनी देओल की ‘जाट’ को पछाड़ दिया है. ‘सिकंदर’ ने 7 दिनों में 94 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन किया था, जबकि ‘जाट’ लगभग 57 करोड़ रुपए में सिमट गई थी.
‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों में कमाए थे 219 करोड़ रुपए
हालांकि, ‘हाउसफुल 5’ विक्की कौशल की छावा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. ‘छावा’ ने एक हफ्ते में 219 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया था, जो कि ‘हाउसफुल 5’ से लगभग 90 करोड़ रुपए ज्यादा का कलेक्शन है. दिलचस्प बात यह है कि ‘हाउसफुल 5’ ने अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ के भारत नेट कलेक्शन को भी पार कर लिया है, जिससे यह साबित होता है कि दर्शक कॉमेडी और थ्रिलर के इस मिश्रण को खूब पसंद कर रहे हैं.
‘हाउसफुल 5’ में कास्ट
‘हाउसफुल 5’ को ‘साजिद नाडियाडवाला’ प्रोड्यूस किया है और इसकी कहानी भी लिखी है. फिल्म में नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चित्रांगदा सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर के साथ मुख्य सितारे रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार शामिल हैं.