नई दिल्ली : टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में जडेजा ने शानदार पारी खेली. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर ले गए. जडेजा ने अपना अर्धशतक जड़ने के बाद बल्ले को तलवार की तरह हवा में लहराकर जश्न मनाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ सातवां अर्धशतक लगाया जबकि टेस्ट करियर की 23वीं हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत की पहली पारी को 350 के पार ले जाने में मदद की.
रवींद्र जडेजा उस समय बैटिंग के लिए उतरे जब भारतीय टीम पहली पारी में 211 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद भारत को मुश्किल से निकालने के लिए गिल और जडेजा के कंधों पर जिम्मेदारी आ गई. दोनों ने दबाव के क्षण में बेहतरीन बैटिंग करते हुए 150 प्लस से ज्यादा की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला. भारत के लिए दोनों ने छठे विकेट के लिए ये साझेदारी की. भारतीय टीम पहली पारी में 500 रन बनाने के इरादे से उतरी है.
ऋषभ पंत ने जडेजा को छेड़ते हुए कहा था, हैप्पी रिटायरमेंट जड्डू भाई. इस पर ऑलराउंडर ने तुरंत जवाब देते हुए याद दिलाया कि उन्होंने सिर्फ एक ही फॉर्मेट को छोड़ा है. ऐसे में उनको हैप्पी रिटायरमेंट ना कहें. जडेजा ने कहा, भाई अभी सिर्फ 1 ही फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया है . वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेल रहा हूं. जडेजा पहले टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे.उनकी जमकर आलोचना हुई थी. लेकिन जड्डू ने दूसरे टेस्ट में शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.