अयोध्या के डीएम से नोकझोंक के बाद महंत राजूदास की छीनी सुरक्षा, बताया जान का खतरा 
महंत राजूदास


अयोध्या : हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास की सुरक्षा हटा दी गई. महंत के गनर भी वापस ले लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि महंत राजूदास और अयोध्या डीएम नीतीश कुमार के बीच नोंकझोंक हुई थी. जिसके बाद महंत की सुरक्षा हटा ली गई. इसके बाद महंत राजूदास ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महंत ने कहा कि हमारी सुरक्षा हटाना दुखद है. मुझ पर कभी भी हमला हो सकता है.

बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी लगातार बैठक कर समीक्षा कर रही है. अयोध्या में हुई हार को लेकर की गई समीक्षा में महंत राजूदास भी मौजूद थे. उस दौरान यूपी सरकार के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सामने राजूदास और डीएम नीतीश कुमार के साथ तीखी नोंकझोंक हो गई. जिसके बाद राजूदास की सुरक्षा हटा दी गई.

महंत राजूदास ने सुरक्षा हटाने के बाद बयान दिया कि हम जनता के लिए काम करते हैं, यदि जनता की पीड़ा अधिकारी के सामने नहीं रखेंगे. तो कैसे काम होगा. ऐसे में कुछ अधिकारियों को खराब लगता है. इस कारण सुरक्षा वापस ले ली है. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर तमाम तरह के खतरे हैं. प्रशासन का सुरक्षा हटाना दुखद है. उन्होंने कहा कि मुझे जान का खतरा है.

महंत ने कहा कि हम हिंदुत्व के लिए काम करते हैं. मोदी योगी के लिए काम करते हैं. अगर उनके लिए जान देनी पड़ी, तो वो भी दे देंगे. इस बयान के बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है. महंत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें