नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात करेंगे. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच इस मुलाकात का मकसद भी राजनीतिक है. दरअसल, ट्रंप बात तो भारत-अमेरिका ट्रेड रिलेशन की कर रहे हैं लेकिन असम में उन्हें महंगी बाइक बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन की ज्यादा चिंता है. यही वजह है कि वो पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान डेढ़ शाणा बनकर अपना राजनीतिक उल्लू भी सीधा करने में लग गए हैं.
पीएम मोदी को अपना दोस्त बताने के साथ-साथ ट्रंप यह भी कह गए कि भारत ने अमेरिका के साथ ट्रेड रिलेशन को अब्यूज किया यानी उसका गलत फायदा उठाया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भारत को व्यापार में दिए जाने वाला स्पेशल स्टेटस वापस ले लिया था. साथ ही उन्होंने कई टैरिफ भी लगा दिए थे. जिसके बाद भारत ने भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाए. ट्रम्प तब खुद खास तौर पर भारत को हार्ले डेविडसन बाइक पर लगाई गई एक्सपोर्ट ड्यूटी कम करने के लिए प्रेरित कर रहे थे. यह दावा हम नहीं कर रहे हैं. यह दावा अपनी आत्मकथा में ट्रम्प के शीर्ष व्यापार प्रमुख रॉबर्ट लाइटहाइजर ने किया था.
ट्रंप ने मोदी को लेकर क्या कहा?
दोनों देशों के बीच व्यापार का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, “भारत गलत फायदा उठाने वाला देश है. वह अगले सप्ताह मुझसे मिलेंगे. मोदी, आप शानदार आदमी हैं. आपको एक बात समझनी होगी. ये लोग सबसे चतुर लोग हैं, वे थोड़े भी पिछड़े नहीं हैं. वे अपने खेल में शीर्ष पर हैं और वे इसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ करते हैं लेकिन भारत बहुत सख्त है. ब्राजील बहुत सख्त है. चीन सबसे सख्त है.”
ट्रंप से मुलाकात का शेड्यूल नहीं
मोदी शनिवार से अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं. वे सबसे पहले वहां विलमिंगटन में राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर पर क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेंगे. इसके बाद वे सन्डे को एक प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे. पीएम मोदी का युनाइटेड नेशन के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने, अन्य सरकार प्रमुखों और व्यापार जगत के नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है.