अमर कौशिक द्वारा निर्देशित श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने अब तक तमाम फिल्मों को मात दे दी है. हाल ही में ‘स्त्री 2’ ने शाहरुख खान की ‘जवान’ के हिंदी में लाइफटाइम कलेक्शन को धोबी पछाड़ दी थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. वहीं इस फिल्म की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है और ये 35 दिन बाद भी करोड़ो में ही कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 36वें दिन कितने नोट छापे हैं.
‘स्त्री 2’ ने 36वें दिन कितना किया कलेक्शन?
ये ‘स्त्री 2’ तो बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई कर ली है और रिलीज के पांच हफ्ते पूरे हो जाने के बाद भी इसकी कमाई जारी है. हालांकि अब इसके कलेक्शन में गिरावट भी देखी जा रही है लेकिन ये अब भी करोड़ो में ही नोट कमा रही है. ‘स्त्री 2’ को दर्शकों से मिले इतने जबरदस्त रिस्पॉन्स ने तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है. मेकर्स से लेकर स्टारकास्ट तक ‘स्त्री 2’ की अपार सफलता से सातवें आसमान पर हैं.
इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई 307.80 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 145.80 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते का 72.83 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते का कारोबार 37.75 करोड़ रहा.
वहीं पांचवें हफ्ते फिल्म ने फ्राइडे को 3.60 करोड़, पांचवें शनिवार को 5.55 करोड़ रुपये, पांचवें रविवार को 6.85 करोड़, पांचवें सोमवार को 3.17 करोड रुपये, पांचवें मंगलवार को 2.65 करोड़ रुपये और पांचवें बुधवार को 2.10 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद फिल्म का 35 दिनों का कलेक्शन 588.10 करोड़ रुपये रहा.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 36वें दिन यानी पांचवें गुरुवार को भी 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘स्त्री 2’ की 36 दिनों की कुल कमाई अब 589.75 करोड़ रुपये हो गई है.
‘स्त्री 2’ रचेगी नया कीर्तिमान
‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 36 दिनों में वो कमाई की है हर कोई देखकर हैरान है. ये फिल्म अब तक 589 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. यानी 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने से ये हॉरर कॉमेडी महज 10 करोड रुपये दूर है. उम्मीद है कि छठे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर तेजी आएगी और ये इस मील के पत्थर को पार कर इतिहास रच देगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर जमी है. देखने वाली बात होगी की छठे वीकेंड पर ‘स्त्री 2’ कितना कारोबार करती है.