पेजर और वॉकी टॉकी अटैक के बाद दहशत में हिजबुल्लाह...डरा-सहमा है नसरल्लाह हसन
नसरल्लाह हसन


नई दिल्ली: लेबनान में पेजर और वॉकी टॉकी अटैक के बाद पूरा देश हिल गया है. यहां तक कि इस हमले हिजबुल्लाह बैकफुट पर दिख रहा है. भले ही वह इजरायल को देख लेने की धमकी दे रहा हो लेकिन उसके चीफ नसरल्लाह हसन के भाषण के दौरान ऐसा कुछ दिखा नहीं. पहले जब नसरल्लाह भाषण देता था तो घंटों बोलता था. यहां तक कि उसे सुनने के लिए भीड़ जमा होती थी. लेकिन कल जब नसरल्लाह लाइव आया तो स्थिति ठीक इसके उलट थी.

रिपोर्ट के अनुसार हसन नसरल्लाह के टेलीविजन भाषण को देखने के लिए सार्वजनिक सभा में उच्च-स्तरीय पार्टी के अधिकारी और समर्थकों की अनुपस्थिति देखी गई. आमतौर पर नसरल्लाह के सार्वजनिक सभा में उच्च-स्तरीय पार्टी के अधिकारी और समर्थक शामिल होते हैं. माना यह जा रहा है कि नसरल्लाह का भाषण लाइव नहीं था, संभवतः भाषण पहले ही रिकॉर्डेड था.

क्यों हुआ रिकॉर्डेड भाषण का शक?
गुरुवार के भाषण को लाइव प्रसारण के रूप में पेश किया गया था, लेकिन श्रोताओं को लगभग 20 मिनट बाद संदेह करने का कारण मिल गया. जब इजरायल ने लेबनान की राजधानी पर बम गिराए और धमाके की एक नई लहर के साथ खिड़कियों को हिला दिया.

हमले का भाषण में दिखा असर
गुरुवार को अपने भाषण में नसरल्लाह ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमें एक बड़ा झटका लगा है. लेबनान के इतिहास में अभूतपूर्व है, और यह पूरे क्षेत्र में इजरायली दुश्मन के साथ संघर्ष के इतिहास में अभूतपूर्व हो सकता है.” बता दें कि इस सप्ताह हिजबुल्लाह के सदस्यों के घरों और इलाकों में हजारों छोटे-छोटे विस्फोट हुए, जिनमें मंगलवार को पेजर और फिर बुधवार को वॉकी-टॉकी को निशाना बनाया गया. कुल मिलाकर, इन विस्फोटों में कम से कम 37 लोग मारे गए, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे, और लगभग 3000 लोग घायल हुए.

नसरल्लाह ने “हिसाब-किताब” की कसम खाई, लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि हमले का “हिसाब-किताब किया जाएगा और उचित सज़ा दी जाएगी. उसने ने स्पष्ट रूप से दबी हुई आवाज़ में अपनी बात जारी रखी. उसने कहा ”क्योंकि यह लड़ाई अदृश्य चेहरों द्वारा लड़ी जा रही है, इसलिए आपको मुझे अपनी शैली बदलने की अनुमति देनी होगी. इसकी प्रकृति, दायरा, कब और कहां… यह कुछ ऐसा है जिसे हम निश्चित रूप से अपने हिसाब से रखना चाहेंगे. हम लड़ाई के सबसे सटीक, संवेदनशील और सबसे महत्वपूर्ण हिस्से में हैं.”




अधिक विदेश की खबरें

लेबनान में हर तरफ तबाही ही तबाही, गाजा में 40 हजार ठिकानों पर बमबारी, अब तक 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

लेबनान में हर तरफ तबाही ही तबाही, गाजा में 40 हजार ठिकानों पर बमबारी, अब तक 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत..

गाजा पट्टी के रास्ते इजरायल में घुसकर हमास के लड़ाकों का कत्लेआम मचाना, 12सौ लोगों की हत्या ... ...