मुरादाबाद : रक्तदान करने  पहुंचे थे मेयर विनोद अग्रवाल...डॉक्टर ने इंजेक्शन निकाला तो बोले रहने दीजिये हम तो ऐसे आए थे
मेयर विनोद अग्रवाल बेड पर लेटे, पास खड़े डॉक्टर ने इंजेक्शन निकाला, कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनानी शुरू की, लेकिन रक्तदान से पहले ही फोटोबाजी पूरी कर मेयर साहब ठहाके लगाते हुए उठ खड़े हुए.


मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो मेयर विनोद अग्रवाल है जो प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान (ब्लड डोनेट) करने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इसके लिए वह मेयर विनोद अग्रवाल बेड पर लेटे, पास खड़े डॉक्टर ने इंजेक्शन निकाला, कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनानी शुरू की, लेकिन रक्तदान से पहले ही फोटोबाजी पूरी कर मेयर साहब ठहाके लगाते हुए उठ खड़े हुए.


बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के मौके पर मेयर विनोद अग्रवाल रक्तदान कार्यक्रम में भाग लेने अस्पताल पहुंचे थे. वहां उन्होंने अस्पताल के बेड पर लेटकर रक्तदान की प्रक्रिया को शुरू कराया. डॉक्टरों और मौके पर मौजूद तमाम लोगों को लगा कि मेयर साहब रक्तदान करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. फोटो खींचने के बाद वह बिना रक्तदान किये उठ गए.  इस पूरे प्रकरण का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, डॉक्टरों ने पहले मेयर विनोद अग्रवाल का बीपी चेक किया, फिर इंजेक्शन निकाल ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया शुरू की, मगर ब्लड डोनेट करने से पहले मेयर हाथ में गेंद पकड़े जोर-जोर से हंसने लगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब रहने दीजिए, हम तो ऐसे ही आए हैं. ये कहते हुए वह बेड से उठ गए.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

यूपी उपचुनाव : सपा ने करहल से तेज प्रताप यादव तो मिल्कीपुर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को बनाया उम्मीदवार, देखें लिस्ट

यूपी उपचुनाव : सपा ने करहल से तेज प्रताप यादव तो मिल्कीपुर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को बनाया उम्मीदवार, देखें लिस्ट ..

समाजवादी पार्टी ने यूपी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस ... ...