नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन किया. इस दौरान अरबाज खान से फैंस ने कई मजेदार सवाल पूछे. किसी ने सलमान खान की पत्नी बनने की इच्छा जाहिर की, तो किसी ने अरबाज खान से उनकी अगली शादी का प्लान पूछ लिया. जानिए अरबाज खान ने इन सवालों के क्या-क्या जवाब दिए.
आस्क में एनीथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने अरबाज खान से उनकी तीसरी शादी को लेकर सवाल पूछा. इस पर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ‘बस हो गया भाई.’ इसके साथ ही उन्होंने लाफिंग और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई. एक फैन ने अरबाज खान की पत्नी शूरा खान को लेकर सवाल किया. उसने पूछा कि शूरा सबसे अच्छा क्या पकाती हैं. इस सवाल के जवाब में अरबाज खान ने कहा, ‘कहानियां. मैं मजाक कर रहा हूं. वह मटन बिरयानी अच्छा बनाती हैं.’
फैन ने सलमान से शादी करने की जताई इच्छा
इसके अलावा एक फैन ने अरबाज खान के बड़े भाई सलमान खान से शादी करने की इच्छा जाहिर की. फैन ने पूछा कि ‘मैं आपके बड़े भाई की पत्नी बनना चाहती हूं. आपका क्या कहना है?’. इस अरबाज खान ने जवाब दिया, ‘मैं क्या कहूं. लगे रहो मुन्नाभाई.’
अरबाज और शूरा ने पिछले साल रचाई थी शादी
बताते चलें कि अरबाज खान और शूरा खान ने पिछले साल 24 दिसंबर को अर्पिता खान के घर पर निकाह किया था. इसके बाद अरबाज ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. इससे पहले अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा के साथ शादी रचाई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. अरबाज और मलाइका ने साल 2017 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. दोनों का एक बेटा है, जिनका नाम अरहान खान है.
फैन ने अरबाज खान से पूछा ऐसा सवाल कि जोड़ लिए हाथ, दिया ये...जवाब
अरबाज खान और शूरा खान