इस दीपावली रत्तीलाल के मिठाइयों से करें खुशियों का स्वागत
रत्तीलाल के खस्ते के ऑनर रवि जी


लखनऊ : रत्तीलाल ये नाम लखनऊ शहर के लिए कोई नया नाम नहीं है। जब भी आपको लजीज व स्वादिष्ट खस्तों को खाने का मन करता है तो दिमाग में पहला नाम रत्तीलाल खस्ते का ही आता है। 

राजधानी के हुसैनगंज में हैवेट रोड पर भानुमति चौराहे पर स्थित रत्तीलाल खस्ता एक बड़ा प्रतिष्ठान है जो वर्षों से अपने स्वाद और जायके के लिए लखनऊवासियों की पहली पसंद बना हुआ है। 

रत्तीलाल चेयरपर्सन रवि ने प्रतिष्ठान के इतिहास को बताते हुए कहा कि हमारा ये प्रतिष्ठान 90 साल का है इसकी स्थापना 1937 से पहले हुई थीं । उन्होंने कहा कि हमारा ये प्रतिष्ठान आज भी लखनऊ की रवायतों को कायम रखें है यही कारण है कि हमारे यहां आज भी ग्राहकों को पत्तलों के खस्ते परोसे जाते है। ये ग्राहकों के प्यार ही है कि आज हमारे राजधानी के तीन आउटलेट है। एक यहां पर है दूसरा अलीगंज और तीसरा डालीगंज।  उन्होंने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर हमारे यहां मिठाईयों की विशालतम रेंज उपलब्ध हैं। 


अगर आप अभी इस दीपावली अपनों का मुंह मिठाइयों से मीठा करना चाहते तो बिना देर किए पहुंचिए रत्तीलाल खस्ते वालों के यहां और हां, अगर आप चटपटे की शौकीन है तो आप रत्तीलाल के खस्ते और कचौड़ियों का स्वाद भी ले सकते है, खस्ते के साथ रत्ती के छांछ का आनंद लेना मत भूलिएगा।

तो फिर देर किस बात की, दीपावली में खुशियों में चार चांद लगाने के लिए आप आज ही पधारिए रत्तीलाल खस्ते वाले के यहां।


अधिक जरा हटके की खबरें