नई दिल्ली : अमेरिकी चुनाव में टेक अरबपति एलन मस्क ने खुलकर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का सपोर्ट किया था. जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीत गए तो एलन मस्क ने खुशी भी जताई. लेकिन एलन मस्क की ट्रांस बेटी विवियन जेना विल्सन ट्रंप की जीत से एकदम खुश नहीं हैं. जेना ने तो यह तक ऐलान कर दिया है कि अब वह अमेरिका में ही नहीं रहना चाहती हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद सोशल मीडिया साइट थ्रेड्स पर जेना विल्सन ने एक पोस्ट शेयर की. जेना ने पोस्ट में कहा कि, ''मैंने कुछ समय के लिए यह सोचा था, लेकिन कल इसकी पुष्टि हो गई. मैं अमेरिका में अपना फ्यूचर नहीं देखती हूं.''
जेना ने आगे कहा कि, ''भले ही वह (ट्रंप) चार सालों के लिए पद पर हों, भले ही ट्रांस विरोधी नियम भी लागू न हों. जिन लोगों ने स्वेच्छा से इसके लिए मतदान किया, वह जल्द नहीं बदलने वाले हैं. ''
मालूम हो कि एलन मस्क की ट्रांस बेटी अपने पिता से दूर रहती हैं. सेक्स चेंज ऑपरेशन के बाद से ही दोनों के बीच रिश्तों में काफी दरार आ गई थी. आलम यह है कि दोनों कभी एक दूसरे से बात तक नहीं करना चाहते हैं. खुद जेना विल्सन ही कई इंटरव्यू में अपने पिता पर अलग-अलग तरह के आरोप भी लगा चुकी हैं.
बेटे के रूप में लिया था जेना ने एलन मस्क के घर जन्म
साल 2004 में जेना विल्सन ने एलन मस्क और जस्टिन के यहां जन्म लिया था. जेना का उस समय नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क रखा गया था. एलन मस्क ने साल 2000 में उनकी मां से शादी की जो साल 2008 में खत्म हो गई थी. जैसे-जैसे जेना बड़ी होने लगीं तो उन्हें अपने पिता एलन मस्क के LGBTQ+ को लेकर विचारों से दिक्कत होने लगी.
साल 2016 में जेना विल्सन ने पहली बार अपनी आंट को मैसेज करके बताया कि वह ट्रांस हैं और उन्होंने अपना नाम जेना रखा हुआ है, लेकिन यह बात उनके पिता को नहीं बताएं.
जेना ने आगे कहा कि, ''भले ही वह (ट्रंप) चार सालों के लिए पद पर हों, भले ही ट्रांस विरोधी नियम भी लागू न हों. जिन लोगों ने स्वेच्छा से इसके लिए मतदान किया, वह जल्द नहीं बदलने वाले हैं. ''
मालूम हो कि एलन मस्क की ट्रांस बेटी अपने पिता से दूर रहती हैं. सेक्स चेंज ऑपरेशन के बाद से ही दोनों के बीच रिश्तों में काफी दरार आ गई थी. आलम यह है कि दोनों कभी एक दूसरे से बात तक नहीं करना चाहते हैं. खुद जेना विल्सन ही कई इंटरव्यू में अपने पिता पर अलग-अलग तरह के आरोप भी लगा चुकी हैं.
बेटे के रूप में लिया था जेना ने एलन मस्क के घर जन्म
साल 2004 में जेना विल्सन ने एलन मस्क और जस्टिन के यहां जन्म लिया था. जेना का उस समय नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क रखा गया था. एलन मस्क ने साल 2000 में उनकी मां से शादी की जो साल 2008 में खत्म हो गई थी. जैसे-जैसे जेना बड़ी होने लगीं तो उन्हें अपने पिता एलन मस्क के LGBTQ+ को लेकर विचारों से दिक्कत होने लगी.
साल 2016 में जेना विल्सन ने पहली बार अपनी आंट को मैसेज करके बताया कि वह ट्रांस हैं और उन्होंने अपना नाम जेना रखा हुआ है, लेकिन यह बात उनके पिता को नहीं बताएं.