कहीं नहीं मिली job तो फ्री में काम करने को तैयार हुई युवती, बोली-दिन में 12 घंटे, हफ्ते में 7 दिन करुंगी काम 
इस लड़की को 300 कंपनियों ने किया रिजेक्ट


नई दिल्ली : बहुत से भारतीय छात्र हार साल पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं. पढ़ाई पूरी होते ही कुछ छात्रों को वहां जॉब मिल जाती है और सेटल हो जाते हैं जबकि कुछ छात्र भारत वापस लौट आते हैं. हाल ही में एक इंडियन स्टूडेंट का लिंक्डइन पोस्ट काफी वायरल हुआ है. यह लड़की फिलहाल यूके में है और वहीं नौकरी ढूंढ रही है. काफी कोशिश के बाद भी जब उसे कहीं नौकरी नहीं मिली तो डेस्परेशन में आकर उसने मुफ्त में काम करने की इच्छा जताई है.

इस स्टूडेंट का ग्रेजुएट वीजा अगले 3 महीनों में खत्म हो जाएगा. इसके बाद उसके पास कोई ऑप्शन नहीं बचेगा और उसे भारत लौटना पड़ेगा. ऐसे में वह अपनी तरफ से नौकरी ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है. इसके लिए उसने पोस्ट शेयर किया है कि वह दिन में 12 घंटे और हफ्ते में सातों दिन काम करने के लिए तैयार है.. और इसके बदले में वह सैलरी भी नहीं लेगी. वह चाहती है कि बाद में कंपनी उसकी मेहनत और काम से खुश होकर उस हिसाब से सैलरी दे.

वर्क वीजा के लिए हो रही परेशानी
यूनाइटेड किंगडम के Leicester में रहने वाली यह लड़की डिजाइन इंजीनियर ग्रेजुएट है. डिग्री और टैलेंट के बावजूद उसे विदेश में नौकरी नहीं मिल पा रही है. अगर अगले 3 महीनों में उसे कहीं नौकरी नहीं मिली तो उसका वीजा खत्म हो जाएगा और उसे भारत लौटना पड़ेगा. इस बात से वह बहुत परेशान है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भारतीय लड़की विदेश में 300 से ज्यादा नौकरियों के लिए आवेदन कर चुकी है लेकिन अब तक कहीं से भी ऑफर लेटर नहीं आया है.

काम नहीं पसंद तो निकाल दें बाहर
इस लड़की ने लिंक्डइन पर लिखा- मैं दिन में 12 घंटे और हफ्ते में 7 दिन काम करूंगी. आप मुझे 1 महीने के लिए नौकरी पर रख लें. इसके बदले में मैं कोई सैलरी भी नहीं लूंगी. अगर 1 महीने बाद आपको मेरा काम न पसंद आए तो आप मुझे बाहर निकाल सकते हैं. मैं इसके बदले में कोई सवाल नहीं पूछूंगी. इस स्टूडेंट के इस ऑफर ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. जहां कई यूजर्स उसकी परिस्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं कई इंटरनेशनल जॉब मार्केट के हालात जानकर परेशान हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक सेहत/एजुकेशन की खबरें