नई दिल्ली : पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान से धमाके की खबर आ रही है. यह बम धमाका क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तान समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ. स्टेशन पर हमेशा की तरह भीड़भाड़ के चलते बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का अनुमान जताया गया है.
पाकिस्तान अपने उत्तर-पश्चिम में आतंकवादी हमलों में वृद्धि और दक्षिण में बढ़ते अलगाववादी विद्रोह से जूझ रहा है. पुलिस संचालन के वरिष्ठ अधीक्षक मुहम्मद बलूच ने कहा, “यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर हुआ, जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी.”
बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. BLA के प्रवक्ता जीयांद बलूच ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी लेते हैं. आज सुबह, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक यूनिट पर एक फ़िदायीन हमला किया गया जब वो इन्फैंट्री स्कूल में एक कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से वापस लौट रहे थे. हमले को BLA की माजिद ब्रिगेड फ़िदायीन यूनिट ने अंजाम दिया था.
वजीरिस्तान में गुरुवार को भी हुआ था धमाका
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सुरक्षा बलों को ले जा रहे एक वाहन के पास सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ, जिसमें चार अधिकारियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. स्थानीय पुलिस अधिकारी दिलावर खान ने गुरुवार को बताया कि सड़क किनारे बम विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में हुआ.
हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है, लेकिन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) सशस्त्र समूह, जिसे पाकिस्तान तालिबान के नाम से भी जाना जाता है, ने अपने सहयोगी अफगान तालिबान द्वारा 2021 में पड़ोसी अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्जा करने के बाद से इस क्षेत्र में अपने हमले तेज कर दिए हैं.
पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को एक बयान में चार अधिकारियों की “शहादत” की पुष्टि की, लेकिन कहा कि सुरक्षा बलों ने भी हमले का जवाब दिया और पांच “ख्वारिज” को मार गिराया, जो कि सेना द्वारा पाकिस्तान तालिबान के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है.