अरविंद केजरीवाल एक और ऐलान, किरायेदारों को भी मिलेगा फ्री बिजली-पानी
अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किरायेदारों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी का लाभ नहीं मिल रहा है. चुनाव बाद जब हमारी सरकार बनेगी तो हम ऐसी योजना लाएंगे जिससे किरायेदारों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना से पूर्वांचली समाज को बड़ा लाभ मिलेगा.


अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री 'अनब्रेकेबल' को लेकर दावा किया कि बीजेपी ने इसकी स्क्रीनिंग रुकवा दी है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आईटीओ पर आज एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई जानी थी. दिल्ली पुलिस ने इसकी स्क्रीनिंग रोक दी. यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था. यह पत्रकारों के लिए प्राइवेट स्क्रीनिंग थी. बीजेपी डरी हुई है. AAP पर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग अवैध तरीके से रोक दी गई. डॉक्यूमेंट्री में यह दिखाया जाना था कि कैसे AAP ने बीजेपी की साजिशों का सामना किया. प्राइवेट स्क्रीनिंग के लिए चुनाव आयोग की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती.'

अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए कहा, 'चूंकि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा चुकी है, इसलिए राजनीतिक दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय (डीएम कार्यालय) में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अनुमति के लिए आवेदन करना होगा. चुनाव के दौरान यह एक मानक प्रक्रिया है. उक्त आयोजन के लिए चुनाव आयोग से ऐसी कोई अनुमति नहीं ली गई थी और इसलिए यह दिशानिर्देशों का उल्लंघन होगा. हम सभी दलों से आग्रह करते हैं कि वे इस समय चुनाव नियमों और विनियमों का पालन करें.'

इससे एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर डीटीसी बसों में छात्रों को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने मेट्रो किराये में छात्रों को रियायत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. वहीं, भाजपा ने भी 17 जनवरी को दिल्ली चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया. 


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें