पाक सेना का आतंकियों के खिलाफ एक्शन, 2 दो दिन में 10 को किया ढेर, ऑपरेशन ऑल आउट जारी
सांकेतिक तस्वीर


इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. ताजा अपडेट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो दिन में 10 से अधिक तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों को मार गिराया. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि पांच अलग-अलग अभियानों में कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया गया. सेना की मीडिया इकाई ने बताया कि जवानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान में डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची में मुठभेड़ के बाद चार आतंकवादियों को मार गिराया.


उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल, हसन खेल, गुलाम खान और मीर अली में चार अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराया. लोकल भाषा में का प्रयोग करते हुए सेना के जवान ने कहा कि चार फितना अल-ख्‍वार‍िज को नरक में भेज दिया गया है.

खुफिया सूचना पर चलाई ऑपरेशन
पाकिस्तानी सेना के हवाले से बताया है, ‘मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. ये आतंकवादी इन क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के खिलाफ कई आतंकी गतिविधियों के साथ-साथ निर्दोष नागरिकों की हत्या में सक्रिय रूप से शामिल थे.’ इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह अभियान एक दिन पहले हुआ था और आज पहली मुठभेड़ डेरा इस्माइल खान जिले के खुलाची क्षेत्र में हुई, जहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया गया.

आतंकवादी हमलों में वृद्धि
पाकिस्तानी सेना ने बताया कि हाल के दिनों में केपी और बलूचिस्तान में आतंकियों की गतिविधि में वृद्धी देखी गई है. सेना ने बताया कि हम आतंकियों के सफाया के लिए हमारे जवान दृढ़ है. पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान समूह ने 22 जनवरी को सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौते तोड़ दिया था. इसके बाद से आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है. पिछले साल कुल 444 आतंकवादी हमलों हुए. इसमें कम से कम 685 सुरक्षा बलों के सदस्यों की जान चली गई थी. 2024 एक दशक में पाकिस्तान के नागरिक और सुरक्षा बलों के लिए सबसे घातक रहा.

आतंकियों ने कितनी जानें ली
पिछले साल आतंकी हमले में आम नागरिक और सुरक्षा कर्मियों की सबसे ज्यादा मौत हुई. पिछले साल आतंकी हमले में 1612 मौतें हुईं, जो 2023 में कुल मौतों से 63 प्रतिशत से अधिक है. इस साल 934 आतंकियों को मार गिराया गया है. पिछले साल दर्ज की गई कुल मौतें नौ साल में सबसे अधिक थीं. इससे पहले नवंबर में सेना ने ऑपरेशन में 30 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें

कंफर्म : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, यूक्रेन से जंग के बाद पहला दौरा  

कंफर्म : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, यूक्रेन से जंग के बाद पहला दौरा  ..

रूस ने गुरुवार को कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करेंगे. पिछले ... ...

कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य के चुनाव लड़ने पर रोक, बिना बताए भारत दौरे और PM मोदी से मिलने पर विरोध 

कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य के चुनाव लड़ने पर रोक, बिना बताए भारत दौरे और PM मोदी से मिलने पर विरोध ..

कनाडा की लिबरल पार्टी ने भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य पर रोक लगा दी है. पार्टी ... ...