नई दिल्ली : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस तरह भारतीय टीम ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं.
ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जमाया. अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 40 गेंदों पर सेंचुरी जमाई थी. हालांकि भारतीयों में रोहित शर्मा के नाम 35 गेंदों पर सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो अब भी अटूट है.
ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का यह रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. उन्होंने पिछले साल ही 17 जून 2024 को साइप्रस टीम के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक जमाया था.
T20I में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय
ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जमाया. अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 40 गेंदों पर सेंचुरी जमाई थी. हालांकि भारतीयों में रोहित शर्मा के नाम 35 गेंदों पर सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो अब भी अटूट है.
ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का यह रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. उन्होंने पिछले साल ही 17 जून 2024 को साइप्रस टीम के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक जमाया था.
T20I में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय
12 बॉल - युवराज सिंह Vs इंग्लैंड, डरबन 2007
16 बॉल - अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
18 बॉल - केएल राहुल Vs स्कॉलैंड, दुबई 2021
18 बॉल - सूर्यकुमार यादव Vs साउथ अफ्रीका, गुवाहाटी 2022
भारतीय प्लेइंग-11 में शमी की एंट्री
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. कप्तान सूर्या ने भारतीय प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है. जबकि एक बार फिर पेसर अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है.
भारतीय टीम पिछले छह सालों में अपने घरेलू मैदान पर कोई भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है. भारत की अपने घर पर आखिरी टी20 सीरीज हार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी. उसके बाद से भारत ने अपने घर पर 17 टी20 सीरीज खेले, जिसमें से उसने 15 जीते और दो सीरीज ड्रॉ रहे.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में हमेशा ही भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 16 मैच जीते, जबकि 12 में इंग्लैंड को सफलता मिली है. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.
भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 में हेड-टू-हेड
कुल मैच - 28
भारत जीता- 16
इंग्लैंड जीता- 12
मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की टीम: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.