बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म  'जाट ' का जलवा बरकरार, आइये जानते पब्लिक का क्या है रिएक्शन
फाइल फोटो


मैत्री मूवी के बैनर तले बनी सनी देओल और रणदीप हुड्डा की मूवी 'जाट' को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। गदर 2 के बाद इस फिल्म ने भी थिएटर में 9 करोड़ की ओपनिंग ली और वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया। गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी ये फिल्म जिस तरह से शुरुआत में परफॉर्म कर रही थी, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा बनेगी और शायद एक अच्छा रिकॉर्ड आने वाली मूवीज के लिए सेट कर दे। 

हालांकि, पहले केसरी 2 और फिर अजय देवगन की 1 मई को रिलीज हुई फिल्म 'रेड-2'  (Raid 2) ने जाट का काम बिगाड़ा और फिल्म का कलेक्शन करोड़ों से सीधा लाखों में आ गिरा। दो फिल्मों के बीच फंसे होने के बावजूद भी अब अभी जाट ने हार नहीं मानी और बुधवार को 28वें दिन एक बड़े आंकड़े को छूने के बेहद करीब पहुंच गई।


28 दिनों में जाट के खाते में कितने करोड़ हुए जमा
जब तक कोई फिल्म थिएटर में टिकी हुई है, तब तक मेकर्स के मन में ये उम्मीद जगी रहती है कि फिल्म का तख्तापलट कभी भी हो जाएगा। रेड 2 की आंधी में जाट धीरे-धीरे कदमों से ही सही, लेकिन आगे बढ़ रही है और धीरे-धीरे इंडिया में एक रिकॉर्ड बनाने के बहुत ही करीब पहुंच चुकी है। वह रिकॉर्ड क्या है हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले फिल्म के 28वें दिन के कलेक्शन को देख लेते हैं। 

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाट ने रिलीज के 28वें दिन यानी कि बुधवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे में 13 लाख तक का बिजनेस किया है। वक्त के साथ फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई है, लेकिन इसके बावजूद ये मूवी केसरी 2 से इंडिया में कमाई के मामले में आगे चल रही है। 

100 करोड़ कमाने से कितनी दूर 'जाट' 

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और सैयामी खेर की जाट ने अभी तक टोटल  87.81 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इसके अलावा ग्रॉस कलेक्शन के मामले में ये फिल्म पहले ही 103.61 करोड़ कमा चुकी है। इस फिल्म को नेट कलेक्शन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अभी भी 12 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करना है। 
वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई पर नजर डाली जाए, तो इस मूवी ने ओवरसीज मार्केट में टोटल 14 करोड़ के आसपास कमाए, वहीं वर्ल्डवाइड मूवी  117 करोड़ के करीब कमा चुकी है। 


अधिक मनोरंजन की खबरें

इस साल 2 फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़कर अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने 7 दिन में कमा डाले इतने करोड़, जानें पब्लिक रिव्यू

इस साल 2 फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़कर अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने 7 दिन में कमा डाले इतने करोड़, जानें पब्लिक रिव्यू ..

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से ... ...