चलते-चलते 2 मिनट में कार बन जाएगी प्लेन ! आने वाले साल होगी लांच, जानें कितनी होगी AirCar की कीमत
Klein Vision Aircar


नई दिल्ली : दुनिया भर में हवा में उड़ने वाली फ्लाइंग कारों पर काम हो रहा है. कई दिग्गज ऑटोमोबाइल और टेक कंपनियां इस तकनीकी पर काम कर रही है ताकि एक ऐसे व्हीकल को तैयार किया जा सके जो किसी आम कार की तरह सड़क पर भी दौड़े और जरूरत पड़ने पर हवा से भी बात कर सके. ऐसी ही एक स्लोवाकियाई स्टार्टअप क्लेन विजन (Klein Vision) ने भी अपने पहले फ्लाइंग कार/एयर कार का प्रोडक्शन रेडी प्रोटोटॉइप शोकेस किया है. जिसको लेकर स्टार्टअप का दावा है कि वो अगले साल तक इसे बाजार में उतार देगा. क्लेन विजन, पिछले तीन दशकों से अपने इस 'एयरकार' पर काम कर रहा है. कंपनी का कहना है कि, प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक पहुंचने से पहले इस कार प्रोटोटाइप ने 170 से अधिक फ्लाइंग आवर और 500 से अधिक टेकऑफ़ और लैंडिंग पूरी कर ली है. बता दें कि, साल 2022 में इसे मॉडल को फ्लाइंग सर्टिफिकेट मिला था.

इतनी होगी कीमत:
क्लेन विजन की एयरकार अगले साल बाज़ार में आने वाली है. पिछले हफ़्ते बेवर्ली हिल्स में लिविंग लीजेंड्स ऑफ़ एविएशन गाला डिनर के दौरान कंपनी ने इस हवा में उड़ने वाली कार के प्रोटोटाइप का खुलासा किया. इस मौके पर कंपनी के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि फ्लाइंग कार को अगले साल बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा.  इसकी कीमत 8 लाख से 10 लाख डॉलर USD (तकरीबन 6.78 करोड़ से 8.47 करोड़ रुपये) के आसपास होगी.

2 मिनट में कार से एयरक्रॉफ्ट:
क्लेन विजन कहा कहना है कि ये एक कन्वर्टिबल एयरकार है. जो सड़क पर किसी रेगुलर वाहन की तरह आसानी से दौड़ भी सकता है, साथ ही जरूरत पड़ने पर इसे एक फ्लाइंग एयरक्रॉफ्ट में भी तब्दील किया जा सकता है. एक सामान्य कार से एयरक्रॉफ्ट में कन्वर्ट होने में इसे महज 2 मिनट का समय लगता है. ये पूरा सिस्टत ऑटोमेटिक तरीके से काम करता है.

कैसे काम करती है ये AirCar?
क्लेन विजन का दावा है कि जेटसन जैसा उसका वाहन दो मिनट से भी कम समय में चार पहियों वाली कार से फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट में तब्दील हो जाता है. फ्लाइंग मोड से ड्राइविंग मोड में इसके बदलाव के वीडियो में इसकी परफॉर्मेंस को दिखाया गया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि तरह कार कार से इसे विंग बाहर आते हैं. जो कुछ हद तक हार्डटॉप कन्वर्टिबल जैसा दिखता है. फ्लाइंग मोड में आने के बाद यह स्पॉइलर और एलेवेटर पिच का उपयोग करके डाउनफोर्स जेनरेट करता है.

कितनी है AirCar की स्पीड?
कंपनी का कहना है कि इसका लेटेस्ट वेरिएंट सड़क पर 200 किमी प्रतिघंटा और हवा में 250 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. इसकी अधिकतम फ्लाइंग रेंज 1000 किलोमीटर है. यानी एक बार उड़ान भरने के बाद ये एयरकार आसानी से 1000 किमी तक का सफर कर सकता है. इसके अलावा कार में इसकी रेंज 800 किमी होगी. इसमें 280 हार्स पावर का मोटर दिया गया है.

Klein Vision Aircar की साइज:
एयरकार के साइज की बात करें तो कार मोड में इसकी लंबाई 5.8 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर और उंचाई 1.8 मीटर है. वहीं जब इसे प्लेन मोड में कन्वर्ट किया जाता है तो इसके विंग्स बाहर निकल जाते हैं. जिसके बाद इसकी लंबाई 7 मीटर और चौड़ाई 8.2 मीटर हो जाती है. इसके विंग्स को कंपनी ने बहुत सलीके से डिज़ाइन किया है, जो महज एक बटन को प्रेस करने मात्र से ही ऑटोमेटिकली कार के फिट हो जाते हैं.

जमीन, हवा और पानी:
कंपनी इस एयरकार के अलग-अलग वर्जन पर काम कर रही है. हालांकि सबसे पहले टू-सीटर वर्जन को पेश किया जाएगा. इसके अलावा 4-सीटर वर्जन, ट्वीन इंजन वर्जन और एम्फीबियस (Amphibious) वर्जन भी कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल है. ये एम्फीबियस वर्जन बेहद ही ख़ास होगा जो न केवल सड़क पर चलने और हवा में उड़ेगा बल्कि ये वर्जन पानी के सतह पर भी दौड़ने में माहिर होगा.

क्या कहते हैं कार डिज़ाइनर?
एयर कार को डिज़ाइन और डेवलन करने वाले स्टीफन क्लेन कहते हैं, "हमारे इस नए एयरकार प्रोटोटाइप के लॉन्च के साथ, हम दुनिया की चाल को बदलने के एक कदम और करीब आ गए हैं. हम सड़क और आसमान को पर्सनल मोबिलिटी के एक नए आयाम में मिलाने जा रहे हैं. " क्लेन विजन का कहना है कि प्रोटोटाइप "कई सालों के कठोर परीक्षण और तकनीकी रिसर्च पर बेस्ड ये एयरकार मोबिलटी की दिशा बदल देगी है."

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 


अधिक बिज़नेस की खबरें