टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली ने लिया संन्यास, सभी के मनाने का दौर खत्म
विराट कोहली


नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. पिछले कुछ दिनों से उनके ऐसा करने की खबरें सामने आ रही थी. जानकारी के मुताबिक चयनकर्ता चाहते थे कि विराट कोहली आगामी इंग्लैंड के दौरे पर जाएं. रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट से संन्यास लेने का ऐलान कर सबको चौंकाया था. अब विराट ने भी तमाम चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले मैच में शतक बनाने के बाद उनको रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था.

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी तमान फैंस के साथ साझा की. उन्होंने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनने के 14 साल हो गए हैं. सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह सफर मुझे कहां-कहां ले जाएगा. इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, मुझे आकार दिया और मुझे जीवनभर के लिए सबक सिखाए. सफेद कपड़ों में खेलने का कुछ खास ही एहसास होता है. यह एक शांत संघर्ष है, लंबे दिन होते हैं, और छोटे-छोटे पल होते हैं जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन वे हमेशा के लिए आपके साथ रहते हैं.”

विराट ने तमाम फैंस का शुक्रिया किया, “जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सब कुछ दिया है, और इसने मुझे उम्मीद से कहीं ज्यादा वापस दिया है. मैं दिल से आभारी हूं – इस खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस सफर में देखा और सराहा. मैं हमेशा अपनी टेस्ट करियर को मुस्कान के साथ याद करूंगा.”

विराट कोहली का टेस्ट करियर
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों में 9230 रन बनाए. वह इस फॉर्मेट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दुनिया में सातवें सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी. अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर में कोहली ने 30 शतक बनाए जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा चौथे सबसे ज्यादा हैं. उनके नाम 31 अर्धशतक भी हैं.

कोहली ने सात टीमों के खिलाफ टेस्ट मैच खेले और उनमें से पांच के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाए. सफेद जर्सी में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा. 30 मैचों में पूर्व भारतीय कप्तान ने नौ शतकों और पांच अर्धशतकों की मदद से कुल 2232 रन बनाए.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 


अधिक खेल की खबरें

टीम इंडिया के दो टेस्ट मैच की जगह बदली, बीसीसीआई नहीं बताया कोई कारण, जाने अब कहां खेले जाएंगे मुकाबले

टीम इंडिया के दो टेस्ट मैच की जगह बदली, बीसीसीआई नहीं बताया कोई कारण, जाने अब कहां खेले जाएंगे मुकाबले ..

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मुताबिक कोलकाता के ईडन गार्डन और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम भारत ... ...