U19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल, आज खेला जाएगा  देखे -कब और कहां
फाइल फ़ोटो


वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 1 फरवरी यानी मंगलवार को खेला जाना है। इस मैच में पूर्व चैंपियन इंग्लैंड का सामना उलटफेर कर अंतिम चार में पहुंची अफगानिस्तान की टीम से है। इंग्लिश टीम काफी मजबूत है लेकिन अफगानी टीम एक और उलटफेर करने की तलाश में रहेगी। आज के इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं इससे जुड़ी तमाम अहम बातें।

अफगान टीम मंगलवार को इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचना चाहेगी। अफगानिस्तान की टीम ने सिर्फ दूसरी बार अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले 2018 में न्यूजीलैंड में भी टीम अंतिम चार में पहुंची थी। चलिए जान लेते हैं कब और कहां उठा सकते हैं क्रिकेट फैंस इस मैच का मजा।

कब, कहां और कैसे इस रोमांचक मुकाबला का लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग देख सकेंगे-

  1. इंग्लैंड अंडर -19 क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान अंडर -19 क्रिकेट टीम का सेमीफ़ाइनल मैच कब खेला जाएगा?
  2. इंग्लैंड अंडर -19 क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान अंडर -19 क्रिकेट टीम के सेमी-फाइनल मैच मंगलवार 1 फरवरी को खेला जाएगा।
  3. इंग्लैंड अंडर -19 क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान अंडर -19 क्रिकेट टीम के सेमी-फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
  4. इंग्लैंड अंडर -19 क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान अंडर -19 क्रिकेट टीम के सेमी-फाइनल मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।
  5. इंग्लैंड अंडर -19 क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान अंडर -19 क्रिकेट टीम के सेमी-फाइनल मैच किस समय शुरू होगा?
  6. इंग्लैंड अंडर -19 क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान अंडर -19 क्रिकेट टीम के सेमी-फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 06:30 बजे से शुरू होगा।
  7. इंग्लैंड अंडर -19 क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान अंडर -19 क्रिकेट टीम के सेमी-फाइनल मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?
  8. इंग्लैंड अंडर -19 क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान अंडर -19 क्रिकेट टीम के सेमी-फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
  9. इंग्लैंड अंडर -19 क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान अंडर -19 क्रिकेट टीम के सेमी-फाइनल मैच की आनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
  10. इंग्लैंड अंडर -19 क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान अंडर -19 क्रिकेट टीम के सेमी-फाइनल मैच का हाटस्टार ऐप पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

अधिक खेल की खबरें

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़े 49 शतक, 12 महीने में किया ये कारनामा, अब राजस्थान ने करोड़ों में खरीदा ..

बिहार के समस्तीपुर में जन्में वैभव सूर्यवंशी नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे. महज ......